शादी का अनोखा कार्ड: बेहद क्रिएटिविटी से भरा कपल का वेडिंग कार्ड, सोशल मीडिया में वायरल, देख घूमा लोगों का सिर.....

Unique Wedding Card Viral, Viral Stock Market Wedding Invitation Card: एक शादी का कार्ड सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इस कार्ड को स्टॉक मार्केट वाले अंदाज में तैयार करवाया गया है। स्टॉक मार्केट वाले अंदाज में तैयार इस वेडिंग कार्ड में सबसे ऊपर नामी इन्वेस्टर्स झुनझुनवाला, वॉरेन बफेट और हर्षदयाल मेहता का नाम लिखा हुआ है। शादी का कार्ड सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है। आमंत्रित गेस्ट को भी 'इन्वेस्टर्स' की संज्ञा दी गई है। 

शादी का अनोखा कार्ड: बेहद क्रिएटिविटी से भरा कपल का वेडिंग कार्ड, सोशल मीडिया में वायरल, देख घूमा लोगों का सिर.....
शादी का अनोखा कार्ड: बेहद क्रिएटिविटी से भरा कपल का वेडिंग कार्ड, सोशल मीडिया में वायरल, देख घूमा लोगों का सिर.....

Unique Wedding Card Viral

 

Viral Stock Market Wedding Invitation Card: एक शादी का कार्ड सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इस कार्ड को स्टॉक मार्केट वाले अंदाज में तैयार करवाया गया है। स्टॉक मार्केट वाले अंदाज में तैयार इस वेडिंग कार्ड में सबसे ऊपर नामी इन्वेस्टर्स झुनझुनवाला, वॉरेन बफेट और हर्षदयाल मेहता का नाम लिखा हुआ है। शादी का कार्ड सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है। आमंत्रित गेस्ट को भी 'इन्वेस्टर्स' की संज्ञा दी गई है। 

 

कपल महाराष्ट्र के नांदेड़ के रहने वाले हैं। दूल्हे का नाम डॉ. संदेश और दुल्हन का नाम डॉ. दिव्या बताया गया है। विवाह की विभिन्न रस्मों को भी शेयर बाजार में प्रयोग किए जाने वाले शब्दों से दर्शाया गया है। कार्ड में दूल्हे के नाम के आगे मेडिसिन लिमिटेड और दुल्हन के नाम के आगे एनेस्थीसिया लिमिटेड लिखा है। कार्ड में दोस्तों और परिवार के लोगों को 'रिटेल इन्वेस्टर्स' कहा गया है। 

'संगीत' को रिंगिंग बेल, 'रिसेप्शन' को 'इंटरिम डिविडेंड पेआउट' और 'फेरों' को 'लिस्टिंग सेरेमनी' लिखा गया है। वेडिंग वेन्यू को 'स्टॉक एक्सचेंज' का नाम दिया गया है। सभी रस्मों की बाकायदा डेट भी लिखी हुई है। किसी ने इसे बहुत ज्यादा इनोवेटिव कहा तो किसी ने कपल को स्टॉक मार्केट फैन बयाया। एक ने लिखा है- डॉक्टर का विवाह निमंत्रण पत्र जो शेयर बाजार का कट्टर प्रशंसक लगता है।