IAS-MLA Love Story: BJP विधायक की दुल्हनिया बनेंगी 26 साल की ये IAS अफसर, आईएएस और MLA की हुई सगाई, दादी और मां ने किया डांस, देखें तस्वीरें.....
IAS Pari Bishnoi MLA Bhavya Bishnoi Love Story, Engagement photos, IAS Pari Bishnoi Pre Wedding Shoot, IAS-MLA Marriage, IAS Pari Bishnoi Wedding, MLA Bhavya Bishnoi Wedding




IAS-MLA Marriage, IAS Pari Bishnoi Wedding, MLA Bhavya Bishnoi Wedding
नयाभारत डेस्क। विधायक भव्य बिश्नोई और आईएएस परी बिश्नोई जल्द ही विवाह के बंधन में बंधने वाले हैं. हरियाणा के हिसार में आदमपुर सीट से भाजपा विधायक भव्य विश्नोई और 2020 बैच के सिक्किम कैडर की आईएएस परी बिश्नोई की जोड़ी ने सगाई कर ली है. दोनों की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रही हैं. परी बिश्नोई सिक्किम के गंगटोक में एसडीएम के पद पर तैनात है. दोनों की सगाई हरियाणा के बीकानेर जिले में स्थित मुकाम गांव में संपन्न हुई हैं.
विधायक भव्य बिश्नोई ने परी बिश्नोई से सगाई के बाद अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ' मेरे जीवन की इस नई शुरुआत को आशीर्वाद देने हमारे परिवार, मित्रगण, शुभचिंतक व सुख-दुख के साथी पहुँचे. यह मेरे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण और भावुक पलों में से एक था. आदमपुर का हमारा परिवार बहुत बड़ा है. हम आपको न्योता नहीं दे पाए जिसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं. आपको और अन्य सभी साथियों को अभी ही विवाह का निमंत्रण दे रहा हूँ और व्यक्तिगत तौर पर भी दूँगा. आपका आशीर्वाद - मेरी ताक़त.'
परी बिश्नोई राजस्थान के बीकानेर जिले की नोखा तहसील के गांव काकड़ा की रहने वाली हैं. आईएएस परी बिश्नोई का जन्म 26 फरवरी 1996 को राजस्थान में हुआ. परी बिश्नोई के पिता मनीराम बिश्नोई एडवोकेट हैं. परी बिश्नोई की मां सुशीला आरपीएफ में कांस्टेबल हैं. परी बिश्नोई बिश्नोई ने यूपीएससी 2019 में 30वीं रैंक हासिल की. परी बिश्नोई के दादा गोपीराम बिश्नोई ग्राम पंचायत काकड़ा के चार बार सरपंच रह चुके हैं.
सगाई में हरियाणा के कई नेता पहुंचे थे. इसके अलावा कई धार्मिक शख्सियतों ने भी दोनों को आशीर्वाद दिया. भव्य विश्नोई हरियाणा के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के बेटे हैं. भव्य विश्नोई के दादा भजनलाल हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं. भव्य के बड़े पिता यानी कुलदीप के बड़े भाई और पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन बिश्नोई फतेहाबाद विधायक दुड़ाराम बिश्नोई भी दोनो की सगाई में मौजूद रहे.