Lion Fight Viral News: दो खूंखार बाघों में हुई जबरदस्त लड़ाई, नज़ारा देख रोंगटे खड़े हो जायेंगे- देखें वीडियो...
Lion Fight Viral News: There was a fierce fight between two ferocious tigers, you will get goosebumps after seeing the sight - watch the video... Lion Fight Viral News: दो खूंखार बाघों में हुई जबरदस्त लड़ाई, नज़ारा देख रोंगटे खड़े हो जायेंगे- देखें वीडियो...




Bagh Ka Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर बाघों की लड़ाई से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें दो बाघ आपस में बुरी तरह भिड़ जाते हैं और देखते ही देखते एक दूसरे की जान लेने पर आमादा हो जाते हैं. जंगल का ऐसा भयंकर नजारा इससे पहले आपने नहीं देखा होगा. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. (Lion Fight Viral News)
बाघ से भिड़ा दूसरा बाघ
आपने इससे पहले कभी दो बाघों को लड़ते हुए नहीं देखा होगा. आपने अब तक यहीं देखा होगा कि अपने शिकार पर बाघ किस तरह टूटकर पड़ते हैं. लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ अलग ही लेवल का सीन दिखाई दे रहा है. इसमें दो बाघ आपस में भिड़ जाते हैं. आप देखेंगे कि किस तरह दोनों शिकार के लिए निकले हैं. अलग-अलग दिशा से निकलने के बावजूद दोनों का आमना-सामना हो जाता है. फिर क्या था किसी जानी दुश्मन के जैसे दोनों एक दूसरे पर टूट पड़ते हैं. दोनों में इतनी भयंकर लड़ाई होती है कि मालूम चलता है कि पूरा जंगल ही थर्रा उठा होगा. (Lion Fight Viral News)
यहां देखिए इस वीडियो को-
The cameraman couldn't believe his eyes pic.twitter.com/rxBjGgg00r
— Crazy Clips (@crazyclipsonly) January 29, 2024