फिर Fit से Fat हुए Anant Ambani, 108 किलो बड़ा हुआ नजरआया वजन, जानिए आखिर क्या है राज....

Anant Ambani became fat again from fit, weight increased by 108 kg, know what is the secret.... फिर Fit से Fat हुए Anant Ambani, 108 किलो बड़ा हुआ नजरआया वजन, जानिए आखिर क्या है राज....

फिर Fit से Fat हुए Anant Ambani, 108 किलो बड़ा हुआ नजरआया वजन, जानिए आखिर क्या है राज....
फिर Fit से Fat हुए Anant Ambani, 108 किलो बड़ा हुआ नजरआया वजन, जानिए आखिर क्या है राज....

Anant Ambani Fit To Fat : 

 

नया भारत डेस्क : अकसर हम देखते हैं कि कोई भी बड़ी हस्ती अचानक अपने भारी भरकम शरीर को छोड़ तुरंत छरहरे शरीर में बदल जाती है। मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) का राधिका मर्चेंट के साथ रोका (सगाई) हो गया है. इस दौरान अनंत अंबानी कई दिन बाद लोगों के सामने आए. लेकिन सोशल मिडिया यूजर्स ने दोनों की सगाई के साथ-साथ एक और चीज़ नोटिस कर ली. सोशल मीडया यूजर्स ने अनंत अंबानी की फिजिक और वजन को लेकर कमेंट करना शुरू कर दिया। (Anant Ambani Fit To Fat)

गौरतलब है कि कुछ सालों पहले तक अनंत अंबानी काफी मोटे हुआ करते थे. लेकिन बाद में उन्होंने खुद को ट्रांसफॉर्म किया और डायट में लाखों रुपए खर्च करने के बाद फिट हो गए. जो उस वक़्त चर्चा का विषय बन गया था. मगर अनंत अंबानी की हालिया फोटो में वह एक बार फिर से मोटे नज़र आ रहे हैं और सोशल मिडिया यूजर्स ने उन्हें अपने निशाने में ले लिया है. आदमी मोटा हो या दुबला, लंबा हो या नाटा इससे किसी को कोई मतलब नहीं होना चाहिए लेकिन क्योंकि वह अंबानी परिवार के सदस्य हैं और लोगों ने उन्हें ट्रांसफॉर्म होते हुए देखा है इसी लिए उनके वापस से मोटे हो जाने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. (Anant Ambani Fit To Fat)

अनंत अंबानी का मोटापा दुबारा आ गया?

Anant Ambani Became Fat Again: अनंत अंबानी के दोबारा मोटे हो जाने को लेकर सोशल मिडिया में भसड़ शुरू हो गई है. लोगों ने कहा है कि अनंत ने कुछ सालों पहले बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया था तब वह हैंडसम लगने लगे थे लेकिन वह एक बार फिर से मोटापे से जूझ रहे हैं. अनंत अंबानी की लेटेस्ट तस्वीरें उनकी राधिका मर्चेंट के साथ हुई इंगेजमेंट से आई हैं. (Anant Ambani Fit To Fat)

अनंत अंबानी को कौन सी बीमारी हैं

जो लोग अनंत अंबानी के मोटापे को लेकर मजाक उड़ा रहे हैं उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि उन्हें क्रोनिक अस्थमा (Chronic Asthma) है. इसे कंट्रोल में रखने के लिए उन्हें जो दवाइयां लेनी पड़ती हैं उसी के चलते उनके शरीर का वजन बढ़ने लगता है. अनंत अंबानी ने कुछ सालों पहले 108 किलो वजन कम करके खुद का बॉडी वेट 70 किलो कर लिया था. (Anant Ambani Fit To Fat)