Funny Stunt Viral Video: बाइक पर खतरनाक स्टंट कर रहा था शख्स, पलक झपकते ही हवा में उछला फिर हुआ कुछ ऐसा.....देखें हैरान कर देने ये वाला वीडियो...
Funny Stunt Viral Video: The person was doing a dangerous stunt on the bike, in the blink of an eye he jumped in the air, then something like this happened..... watch this shocking videoFunny Stunt Viral Video: बाइक पर खतरनाक स्टंट कर रहा था शख्स, पलक झपकते ही हवा में उछला फिर हुआ कुछ ऐसा.....देखें हैरान कर देने ये वाला वीडियो...




Funny Video Today:
नया भारत डेस्क : बाइक पर स्टंट करना काफी खतरनाक होता है, कई बार तो बाइक पर स्टंट करने के दौरान लोगों के साथ हादसे भी हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर रोजाना एक के बढ़कर एक वीडियो सामने आते हैं. इनमें कुछ वीडियो तो एक दम हैरान करके रख देते हैं. लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो हंसा-हंसाकर पेट में दर्द करा देते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो दो लड़कों के बाइक स्टंट से जुड़ा हुआ है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह बाइक सवार एक लड़का स्टंट दिखाने की कोशिश में हंसी का पात्र बन जाता है. वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
स्टंट के चक्कर में हुआ बुरा हाल
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर दो लड़के बाइक के साथ दिख रहे हैं. इनमें से एक लड़का चुपचाप खड़ा है. मगर दूसरे वाला हीरोपंती करना चाह रहा था. वो बाइक चलाकर स्टंट शुरू कर देता है लेकिन साथ ही बैलेंस भी खो देता है. उससे बाइक संभलती नहीं है और वो सीधा बगल में खड़े लड़के में जाकर बाइक को भिड़ा देता है. इस तरह दोनों गिर जाते हैं. मालूम होता है दोनों को चोटें भी आई होंगी.
यहां देखिए वीडियो