Husband Wife Video: ट्रेन में सफर के दौरान पत्नी के पैर में लगा रहा था नेल पॉलिश, वीडियो ने पब्लिक का दिल जीता... यूजर्स बोले प्यार हो तो ऐसा...
Husband Wife Video: Nail polish was being applied on wife's feet during the train journey, the video won the public's heart... Users said if love is like this... Husband Wife Video: ट्रेन में सफर के दौरान पत्नी के पैर में लगा रहा था नेल पॉलिश, वीडियो ने पब्लिक का दिल जीता... यूजर्स बोले प्यार हो तो ऐसा...




Husband Wife Video :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया की दुनिया पति-पत्नी के बीच प्रेम और झगड़ों के वीडियो से भरी पड़ी है.पति-पत्नी का रिश्ता ऐसा होता है, जिसमें प्यार और सम्मान के साथ नोक-झोंक भी होती है. इंटरनेट पर ऐसे तमाम वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, जिसमें पति-पत्नी के बीच प्यार और उनके बीच लड़ाई-झगड़े देखने को मिलते हैं. लेकिन पति-पत्नी के प्यार का अब जो वीडियो वायरल हो रहा है, ऐसा प्यार तो शायद ही आपने देखा होगा.वीडियो में आप दोनों को ट्रेन में बैठे देख सकते हैं. पति अपनी पत्नी के पैर की उंगलियों पर नेल पॉलिश लगाता नज़र आ रहा है.
यहां देखिए वीडियो :