Heart attack: हैरान करने वाला मामला! कुर्सी पर बैठ बात करते आया हार्ट अटैक, चंद सेकंड में जिम ट्रेनर की हुई मौत...
Heart attack: Shocking case! Heart attack came while talking while sitting on the chair, gym trainer died in few seconds... Heart attack: हैरान करने वाला मामला! कुर्सी पर बैठ बात करते आया हार्ट अटैक, चंद सेकंड में जिम ट्रेनर की हुई मौत...




Social media Viral Video :
नया भारत डेस्क : इन दिनों हैरान कर देने वाले हार्ट अटैक के विडियो वायरल हो रहे हैं। शहीद नगर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां कुर्सी पर बैठे हुए बात कर रहे एक जिम ट्रेनर (35) की चंद सेकंड में हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसका विडियो पूरे इलाके में वायरल हो गया। ये घटना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का है जहां एक जिम ट्रेनर को कुर्सी पर हार्ट अटैक आया और चंद सेकेंड में उसकी मौत हो गई. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. बताया गया कि आदिल पेशे से एक जिम ट्रेनर है और शालीमार गार्डन इलाके में अपना जिम चलाता था और रोजाना जिम में एक्सरसाइज किया करता था.
यहां देखें वीडियो :