Shocking: मौत यूं छूकर निकल गई! शख्स के ऊपर से गुजरा ट्रक, फिर भी बच गयी जान, यकीन न हो तो देखिए VIDEO...
Shocking: Death passed away just by touching it! The truck passed over the person, yet his life was saved, if you do not believe then watch VIDEO Shocking: मौत यूं छूकर निकल गई! शख्स के ऊपर से गुजरा ट्रक, फिर भी बच गयी जान, यकीन न हो तो देखिए VIDEO




Shocking :
सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम वीडियोज आपको देखने को मिल जाएंगे, जो काफी हैरान करते हैं. आजकल ऐसा ही एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स जानबूझ कर एक ट्रक के नीचे आ जाता है और यह देख कर और भी ज्यादा हैरानी होती है कि उसके ऊपर से ट्रक गुजरने के बावजूद भी उसकी जान बच जाती है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स किस तरह सड़क पर चल रहे एक ट्रक को रोकने की कोशिश करता है, जो शायद कूड़े वाला ट्रक है. हालांकि ट्रक जब नहीं रूकता तो वह उसके आगे कूदने की कोशिश करता है, लेकिन तब तक ट्रक आगे बढ़ जाता है. फिर यह देख कर वह भी थोड़ा आगे बढ़ जाता है और पता नहीं क्या मन में आता है कि वह अचानक ट्रक के पहिए के नीचे लेट जाता है.
वीडियो में देखिए कैसे शख्स चमत्कारिक रूप से बच गया