Boyfriend Girlfriend Viral News : जैसे ही प्रेमी ने दिया प्रेमिका को गिफ्ट, पहले तो ख़ुशी से उछल पड़ी, लेकिन अगले ही पल चली गई सारी ख़ुशी- यहाँ देखे मजेदार वीडियो...
Boyfriend Girlfriend Viral News: As soon as the boyfriend gave a gift to the girlfriend, at first she jumped with happiness, but the next moment all the happiness went away – watch the funny video here… Boyfriend Girlfriend Viral News : जैसे ही प्रेमी ने दिया प्रेमिका को गिफ्ट, पहले तो ख़ुशी से उछल पड़ी, लेकिन अगले ही पल चली गई सारी ख़ुशी- यहाँ देखे मजेदार वीडियो...
Boyfriend Girlfriend Viral News :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर हर रोज ऐसे नज़ारे देखने को मिलते है, जिन्हें देखकर हंसी रोकना मुश्किल होता है. इनमें से कुछ तो इतने मजेदार होते हैं कि बस हंसी ही नहीं रुकती है. अभी एक ऐसा ही वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. वीडियो प्रेमी-प्रेमिका से जुड़ा मालूम होता है. इसमें प्रेमी ने प्रेमिका से ऐसा मजाक किया कि उसने नागिन सा रूप धारण कर लिया. (Boyfriend Girlfriend Viral News)
नागिन बन गई प्रेमिका
सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि प्रेमिका शीशे में देखकर अपने बाल संवार रही है. देखकर ही लगता है कि वो किसी बात पर नाराज है. अब प्रेमी उसे खुश करने के लिए गिफ्ट उसकी तरफ बढ़ाता है. प्रेमिका हाथ आगे करती है और अगले ही सेकंड उसके हाथ में लिपस्टिक होती है. लिपस्टिक देखकर उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता. मगर जैसे ही उसने लिपस्टिक खोलकर देखी उसकी खुशी गुस्से में बदल गई. मानो प्रेमिका नागिन बन गई और प्रेमी को डस लेगी. (Boyfriend Girlfriend Viral News)
दरअसल प्रेमी ने उसे जो लिपस्टिक गिफ्ट में दी थी वो कुछ और नहीं बल्कि लाइटर था. लड़की को जैसे ही पता चला उसके हाथ में लिपस्टिक नहीं बल्कि एक लाइट वो नागिन की तरह प्रेमी को देखती है मानो आज उसे डस ही लेगी. (Boyfriend Girlfriend Viral News)
वायरल हुआ वीडियो-
Sandeep Kumar
