Bride and Groom Viral News : सखुबसूरत दुल्हन को देख भी नहीं पिघला दूल्हा, किया कुछ ऐसा, दुल्हन भी रह गई दंग- देखे वीडियो...

Bride and Groom Viral News: The groom did not melt even after seeing the beautiful bride, did something like this, the bride was also stunned - watch the video... Bride and Groom Viral News : सखुबसूरत दुल्हन को देख भी नहीं पिघला दूल्हा, किया कुछ ऐसा, दुल्हन भी रह गई दंग- देखे वीडियो...

Bride and Groom Viral News : सखुबसूरत दुल्हन को देख भी नहीं पिघला दूल्हा, किया कुछ ऐसा, दुल्हन भी रह गई दंग- देखे वीडियो...
Bride and Groom Viral News : सखुबसूरत दुल्हन को देख भी नहीं पिघला दूल्हा, किया कुछ ऐसा, दुल्हन भी रह गई दंग- देखे वीडियो...

Bride and Groom Viral News : 

 

नया भारत डेस्क : शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो इन्टरनेट पर सबसे ज्यादा देखे और अपलोड किए जाते हैं. इनमें कुछ तो इतने मजेदार होते हैं जो आते ही छा जाते हैं और लंबे समय तक देखे जाते हैं. अभी एक ऐसा ही वीडियो हर तरफ धूम मचा रहा है. वीडियो दूल्हा-दुल्हन से जुड़ा ही है, मगर इसमें ऐसा कुछ नजर आएगा जो शायद ही पहले कभी देखा होगा. दरअसल सुंदर दुल्हन अपने हाथ से दूल्हे को रसगुल्ला देती है, मगर दूल्हा बेचारा ऐसा शरमाया कि बेचारे ने अपना मुंह ही नहीं खोला. (Bride and Groom Viral News)

दुल्हन के सामने शरमाया दूल्हा

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर हजारों लाखों व्यूज बटोर चुके इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं. विवाह से जुड़ी रस्म पूरी की जा रही है. इसी बीच एक रस्म पूरी करने के लिए मिठाई की थाली लाई गई. थाली से दुल्हन ने रसगुल्ला उठाया और बड़े प्यार से दूल्हे को खिलाने लगी. मगर फ्रेम में अब जो कुछ नजर आया देखकर हंसी नहीं रुकेगी. (Bride and Groom Viral News)

दूल्हे ने नहीं खोला मुंह

फ्रेम के आखिरी हिस्से में देख सकते हैं कि दुल्हन रसगुल्ला हाथ लिए खड़े है कि दूल्हा कब अपना मुंह खोलेगा और वो कब उसे रसगुल्ला खिलाएगी. मगर सामने खड़ा दूल्हा ऐसा रिएक्शन देता है कि बहुत हंसी आती है. दरअसल सुंदर दुल्हन काफी देर तक रसगुल्ला लिए खड़ी रहती है मगर अपना मुंह नहीं खोलता. वो यहां-वहां देखता है और अपना मुंह बंद ही रखता है. इधर दुल्हन मुस्कुराते हुए उसका मुंह खुलने के इंतजार में खड़ी रहती है. (Bride and Groom Viral News)

यहां देखें दूल्हा-दुल्हन का वीडियो-