Bride Groom Video: झूठा रसगुल्ला खाने से दुल्हन ने किया मना, तो दुल्हे ने सबके सामने कर दी ये हरकत- देखें वीडियो...
Bride Groom Video: The bride refused to eat false rasgulla, then the groom did this act in front of everyone - watch the video... Bride Groom Video: झूठा रसगुल्ला खाने से दुल्हन ने किया मना, तो दुल्हे ने सबके सामने कर दी ये हरकत- देखें वीडियो...




Dulhan Ka Video:
नया भारत डेस्क : इंटरनेट पर कभी ऐसा कुछ सामने आता है कि देखकर हंसी बहुत आती है तो कई बार ऐसा कुछ सामने आता है कि बस देखते रह जाते हैं. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. वीडियो विवाह से जुड़ा है, जिसमें दूल्हे ने ऐसा कुछ किया कि दुल्हन बेचारी सहम ही गई. वीडियो अभी तक हजारों की तादाद में व्यूज और लाइक बटोर चुका है. इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. (Bride Groom Video)
दूल्हे की हरकत पर सहम गई दुल्हन
सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन दोनों स्टेज पर खड़े हैं. दोनों बहुत खुश भी नजर आ रहे हैं. मेहमान दोनों को विवाह की शुभकामनाएं देने के लिए स्टेज पर पहुंच रहे हैं. इस बीच एक महिला थाली में रसगुल्ले लेकर दोनों के पास पहुंची. मालूम होता है कि रिवाज के अनुसार दुल्हन ने थाली से रसगुल्ला उठाया और दूल्हे को खिला दिया. (Bride Groom Video)
जबरन खिलाया रसगुल्ला
इधर दुल्हन के हाथ से मिला रसगुल्ला दूल्हा बड़े प्यार से खाता है और मुंह से आधा रसगुल्ला बाहर निकाल लिया. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ दिखाई दिया बार-बार देखेंगे. दरअसल रिवाज के अनुसार दूल्हा भी दुल्हन को रसगुल्ला खिलाता है मगर झूठा रसगुल्ला होने पर दुल्हन खाने से इनकार कर देती है. हैरानी होगी इस बात पर दूल्हा खासा नाराज हो गया और जबरन दुल्हन का मुंह पकड़ा और रसगुल्ला खिला दिया. इधर दूल्हे की ऐसी हरकत देखकर दुल्हन बेचारी एक पल के लिए सहम गई और चुपचाप रसगुल्ला खा गई. (Bride Groom Video)
इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो-