Aunty Ka Dance: आंटी ने DJ बीट्स पर लगाए जमकर ठुमके, खतरनाक स्टेप्स के साथ कांटे धर्राटे- देखें वीडियो...
Aunty Ka Dance: Aunty danced on DJ beats, danced with dangerous steps - watch video... Aunty Ka Dance: आंटी ने DJ बीट्स पर लगाए जमकर ठुमके, खतरनाक स्टेप्स के साथ कांटे धर्राटे- देखें वीडियो...




Aunty Dance viral-news :
नया भारत डेस्क : इन्टरनेट की दुनिया में रोजाना कई वीडियो पोस्ट किये जाते है इनमे से कुछ वीडियो तो इतने प्रोफेशनल होते हैं जिन्हें जितनी बार भी देखो मन नहीं भरता है. लेकिन कुछ ऐसे भी नजारे जो डांस के रूप में सामने आते हैं उन्हें देख लोग सोच में पड़ जाते हैं. आपने अक्सर देखा होगा कि डांस आए या ना आए अगर कोई शख्स खुल गया तो तरह-तरह के स्टेप्स दिखा देता है. ठीक ऐसा ही कुछ एक आंटी के साथ हुआ है. वो डांस के मैदान में आती हैं और सबको चौंकाकर कर चली जाती हैं. (Aunty Dance viral-news)
आंटी ने डांस से चौंकाया
वायरल हो रहा यह वीडियो किसी गांव की शादी का मालूम पड़ता है. इसमें देख सकते हैं कि कई महिलाएं एक साथ म्यूजिक बजाकर डांस में व्यस्त रहती हैं. तभी कैमरे की फोकस एक आंटी पर जाता है जो अपनी ही धुन में डांस किए जा रही हैं. साफ पता चलता है कि डांस से दूर-दूर तक उनका वास्ता नहीं है लेकिन वो ऐसा खुली कि एक से एक डांस स्टेप्स कर दिए. (Aunty Dance viral-news)
यहां देखिए वीडियो को-