Bride and Groom Viral News : फेरे लेते-लेते ख़ुशी से उचल पड़ी दुल्हन, करने लगी ये हरकत, दूल्हा भी शरमा गया- देखें वीडियो...
Bride and Groom Viral News: While taking rounds, the bride jumped up with happiness, started doing this act, the groom also blushed - watch the video... Bride and Groom Viral News : फेरे लेते-लेते ख़ुशी से उचल पड़ी दुल्हन, करने लगी ये हरकत, दूल्हा भी शरमा गया- देखें वीडियो...




Dulha Dulhan Ka Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया में हर रोज बड़ी तादाद में विवाह से जुड़े वीडियो देखे और अपलोड किए जाते दैं. इनमें कुछ वीडियो तो आते ही धूम मचा देते हैं और लंबे समय तक देखे जाते हैं. अभी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो जमकर देखा जा रहा है. वीडियो मंडप में फेरों के समय का है जिसमें दुल्हन ऐसा कुछ करती है कि बार-बार देखने का मन करेगा. वीडियो को कुछ ही समय में सैकड़ों लाइक मिल चुके हैं और हजारों लोग इसे देख चुके हैं. (Bride and Groom Viral News)
जब फेरों के बीच खुशी से उछल पड़ी दुल्हन
वीडियो में देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन मंडप में फेरे ले रहे हैं और पंडितजी मंत्र पढ़ रहे हैं. फेरों की बीच दुल्हन की खुशी साफ देखी जा सकती है. इस विवाह से वो इतनी खुश है कि खुशी से ही उछल पड़ी और डांस करने लगी. आप देख सकते हैं कि बैकग्राउंड में म्यूजिक बज रहा है और दुल्हन फेरों के बीच ही डांस करने लगती है. इस बीच दूल्हे का रिएक्शन देखने लायक होता है. अपनी पत्नी को हंसता देख वो भी खूब हंसता है. (Bride and Groom Viral News)
यहां देखें वीडियो-