Nepal Car Price: नेपाल में भारत के मुकाबले 10 गुना अधिक महंगी कीमत पर बिकती है गाड़ियां, देखें पूरी लिस्ट...

Nepal Car Price: Cars are sold in Nepal at 10 times more expensive than in India, see the full list... Nepal Car Price: नेपाल में भारत के मुकाबले 10 गुना अधिक महंगी कीमत पर बिकती है गाड़ियां, देखें पूरी लिस्ट...

Nepal Car Price: नेपाल में भारत के मुकाबले 10 गुना अधिक महंगी कीमत पर बिकती है गाड़ियां, देखें पूरी लिस्ट...
Nepal Car Price: नेपाल में भारत के मुकाबले 10 गुना अधिक महंगी कीमत पर बिकती है गाड़ियां, देखें पूरी लिस्ट...

Nepal Car Price:

 

नेपाल में महिंद्रा स्कार्पियो के अलावा हुंडई क्रेटा को काफी पसंद किया जाता हैं। नेपाल सरकार भारत से गाड़ी खरीदने पर एक्साइज, कस्टम, स्पेयर पार्ट्स, रोड और वैट मिलाकर कुल 250 फीसदी से अधिक टैक्स वसूलती है. इस वजह से नेपाल में भारत की तुलना में गाड़ियां लगभग चार गुना या उससे अधिक दामों पर मिलती हैं. भारत की ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियां हमारे पड़ोसी देशों में अपनी कारों का निर्यात करते हैं

आपको जानकार हैरानी होगी कि उन देशों में भी इन गाड़ियों को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है। ऐसे में अगर पड़ोसी देश नेपाल की बात करें तो यहां भारतीय SUVs की बहुत मांग हैं, लेकिन अगर कीमत पर नजर डालें तो यह हमारे देश के मुकाबले कई गुना ज्यादा है। ऐसे में सवाल उठता है कि वहां हमारे पसंदीदा गाड़ियों की कीमत वहां क्या है। तो चलिए आपको नेपाल में मिलने वाली हमारी पसंदीदा कारों के बारे में बताते हैं। (Nepal Car Price)

क्यों नेपाल में ज्यादा है कीमत? 

नेपाल में निर्यात की गई गाड़ियों की कीमतों के बारे में जानने से पहले यह जानना बेहद जरूरी है कि आखिर ऐसा क्या है, जिसके कारण नेपाल और भारत में मिलने वाले सेम मॉडल्स की कीमतों में इतना अंतर पाया जाता है। कीमतों में अंतर का सबसे पहला कारण वहां और यहां की करेंसी वेल्यू में पाए जाने वाला अंतर है।

भारत का एक रुपया नेपाल के 1.60 रूपैये (नेपाल की करेंसी का नाम ) कें बराबर है। इस वजह से भारत में मिलने वाली गाड़ियां नेपाल जाकर महंगी हो जाती है। इसके अलावा एक्साइज ड्यूटी, कस्टम ड्यूटी, रोड और वैट जैसे टैक्सों को मिलाकर कुल 250 फीसदी से अधिक टैक्स ली जाती है। इस सब कारणों से वहां जाकर इन गाड़ियों की कीमत भारत की तुलना में बहुत बढ़ जाती है. (Nepal Car Price)

टाटा सफारी : 

भारत में काफी पसंद की जाने वाली टाटा सफारी के टॉप मॉडल XZA+ Adventure की कीमत 22.60 लाख रुपये है। यही नेपाल में 99,50,000 नेपाली रूपैये में बिकती हैं। इस तरह भारत की तुलना में सफारी नेपाल में चार गुना से भी अधिक कीमत पर बिकती है। (Nepal Car Price)

महिंद्रा स्कॉर्पियो: 

इन दिनों भारत में महिंद्रा की गाड़ियां धूम मचा रही है। चाहे XUV700 हो या नई क्लासिक, हर मॉडल को खूब पसंद किया जा रहा है। यही हाल पड़ोसी देश नेपाल में भी है। नेपाल में स्कॉर्पियो की कीमत करीब 44,40,000 नेपाली रूपैये है। वहीं, भारत में नई स्कॉर्पियो-एन की शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये रखी गई है। (Nepal Car Price)

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा :

बाकी मॉडल्स की तरह ही मारुति की विटारा ब्रेजा का भी यही हाल है। मारुति-सुजुकी विटारा ब्रेजा नेपाल में करीब 43 लाख नेपाली रूपैये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। वहीं, भारत में विटारा ब्रेजा की कीमत 7.99 लाख से शुरू हो जाती है।(Nepal Car Price)

हुंडई क्रेटा : 

टाटा और महिंद्रा की तरह ही हुंडई भी नेपाल में अपनी गाड़ियों का निर्यात करती है। नेपाल में हुंडई क्रेटा की शुरुआती कीमत 46.96 लाख नेपाली रूपैये है, जबकि भारत में इसकी शुरुआती कीमत 10.91 लाख रुपये है। इस तरह इनकी कीमत में एक बहुत बड़ा अंतर देखने को मिलता है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि क्रेटा का टॉप मॉडल भारत में 20.90 लाख रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है और यह भी नेपाल में मिल रहे क्रेटा बेस मॉडल की कीमत से कम है। (Nepal Car Price)