Raipur से Goa जाने वाले हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी: सिर्फ 2 घंटे में रायपुर से सीधे जा सकेंगे गोवा, देखें शेड्यूल कब से शुरू हो रही फ्लाइट.....
डेस्क. रायपुर-गोवा के लिए सीधी फ्लाइट शुरू की जा रही है. रायपुर से गोवा सिर्फ 2 घंटे में अब पहुंचा जा सकेगा. 7 जनवरी से रायपुर से गोवा के लिए नई फ्लाइट शुरू हो रही है. इंडिगो एयरलाइंस 7 जनवरी से कोचिंग-गोवा-रायपुर और वापसी में रायपुर-गोवा-कोचिंग के लिए उड़ान शुरू कर रही है. रायपुर से शाम 6:40 पर टेक ऑफ कर इंडिगो की फ्लाइट गोवा 8:40 पर पहुंच जाएगी और फिर 11:30 पर कोचीन एयरपोर्ट पर लैंड करेगी.




Raipur-Goa Flight schedule
डेस्क. रायपुर-गोवा के लिए सीधी फ्लाइट शुरू की जा रही है. रायपुर से गोवा सिर्फ 2 घंटे में अब पहुंचा जा सकेगा. 7 जनवरी से रायपुर से गोवा के लिए नई फ्लाइट शुरू हो रही है. इंडिगो एयरलाइंस 7 जनवरी से कोचिंग-गोवा-रायपुर और वापसी में रायपुर-गोवा-कोचिंग के लिए उड़ान शुरू कर रही है. रायपुर से शाम 6:40 पर टेक ऑफ कर इंडिगो की फ्लाइट गोवा 8:40 पर पहुंच जाएगी और फिर 11:30 पर कोचीन एयरपोर्ट पर लैंड करेगी.
इसी तरह अगले दिन सुबह 6:05 पर कोचीन से उड़कर 7:30 बजे गोवा पहुंचेगी और फिर 10:00 बजे रायपुर पहुंचेगी. इससे पहले इंडिगो ने 10 दिसंबर को कोयंबटूर के लिए नई उड़ान शुरू कर दी है. यह उड़ान रायपुर से चेन्नई होकर सफर तय करेगी. इस समय रायपुर एयरपोर्ट पर हर सप्ताह औसतन 172 फ्लाइट्स आती है.