Class Viral News : ‘तूने होमवर्क नहीं किया- टीचर के पूछने पर रोते हुए भिड़ गया बच्चा, कही ऐसी बात, सुनकर हंसी से हो जायेंगे लोटपोट- देखें विडियो...

Class Viral News: 'You have not done your homework' - When the teacher asked, the child burst into tears, said such a thing, you will burst out laughing after hearing this - watch the video... Class Viral News : ‘तूने होमवर्क नहीं किया- टीचर के पूछने पर रोते हुए भिड़ गया बच्चा, कही ऐसी बात, सुनकर हंसी से हो जायेंगे लोटपोट- देखें विडियो...

Class Viral News : ‘तूने होमवर्क नहीं किया- टीचर के पूछने पर रोते हुए भिड़ गया बच्चा, कही ऐसी बात, सुनकर हंसी से हो जायेंगे लोटपोट- देखें विडियो...
Class Viral News : ‘तूने होमवर्क नहीं किया- टीचर के पूछने पर रोते हुए भिड़ गया बच्चा, कही ऐसी बात, सुनकर हंसी से हो जायेंगे लोटपोट- देखें विडियो...

Class Viral News:

 

नया भारत डेस्क : पढ़ाई के नाम पर बच्चे ऐसी-ऐसी हरकतें करते हैं जिन्हें देख हंसी छूटना तय हो जाता है. कभी वो पैरेंट्स से क्यूट बहस करते दिखते हैं तो कभी टीचर से. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में टीचर एक बच्चे को होमवर्क ना करने पर डांटती नजर आ रही है. मगर बच्चा भी यहां फुल फॉर्म में था उसने तुरंत ही टीचर की क्लास लगानी शुरू कर दी. दोनों के बीच जिस तरह की बहस हो रही है वो आपका दिन बना देगी. (Class Viral News)

डांटने पर भड़क गया बच्चा

वीडियो में आप देखेंगे कि टीचर बच्चे को क्लास में इसलिए डांट रही है क्योंकि उसने होमवर्क नहीं किया था. टीचर उससे बोलती है, ‘तूने होमवर्क नहीं किया क्या किया घर में फिर.’इस पर बच्चा रोने लगता है और कहता है, ‘मम्मी ने मुझे लिखा-लिखाकर पागल कर दिया था. क्या लिखना है क्या नहीं लिखना है.’ इतना कहकर बच्चा रोना शुरू कर देता है. टीचर उसे फिर से डांटती है जिस पर बच्चा कहता है, ‘मैं आपसे नहीं बल्कि बगल वाली टीचर से पढूंगा.’ इस पर मैम उसे और डांटती है. इसके जवाब में बच्चा कहता है, ‘मेरी मम्मी ने मुझे किसी से भी डरना नहीं सिखाया है.’ (Class Viral News)

इंस्टाग्राम पर देखिए इस वीडियो को: