King cobra video: शराबी को डसना किंग कोबरा को पड़ा भारी, बेचारे साँप का हुआ ऐसा हाल...जो शायद ही देखा होगा आपने...देखें ये वीडियो...
King cobra video: King cobra got bitten by a drunkard, this is the condition of the poor snake... Which you have hardly seen...Watch this video... King cobra video: शराबी को डसना किंग कोबरा को पड़ा भारी, बेचारे साँप का हुआ ऐसा हाल...जो शायद ही देखा होगा आपने...देखें ये वीडियो...




Social media Viral Video :
नया भारत डेस्: वन्य जीवों के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जाते हैं. नियमित अंतराल पर ऐसे वीडियो अपलोड किए जाते हैं और वायरल होते हैं. इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते है, जिन्हें आप लंबे समय तक याद रखते हैं और कुछ ऐसे होते हैं, जिन्हें एक बार देखकर भूल जाते हैं. अब किंग कोबरा से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शराबी शख्स है जिसे नशे की हालत में खतरनाक किंग कोबरा ने दो बार डस लिया. हैरानी की बात को सांप के काटने से शख्स को जरा भी नुकसान नहीं पहुंचा बल्कि कोबरा की जान चली गई. मामला उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के जिला हॉस्पिटल का बताया गया है. जहां उस समय हड़कंप मच गया जब एक शराबी इमरजेंसी वार्ड में पहुंचा और बताया कि किंग कोबरा ना उसे काट लिया है, इसलिए उसे इंजेक्शन लगा दिया जाए. उसने बताया कि रास्ते में किंग कोबरा ने उसे शरीर में दो जगह काटा मगर सांप खुद ही मर गया.
यहां देखें वीडियो :