Brain Fog: सोचने-समझने की क्षमता को प्रभावित कर देता है 'ब्रेन फॉग'....जानिए किन 6 पारिस्थियों होती है ये समस्या....

Brain Fog: 'Brain fog' affects the ability to think and understand ....Know what 6 situations this problem occurs.... Brain Fog: सोचने-समझने की क्षमता को प्रभावित कर देता है 'ब्रेन फॉग'....जानिए किन 6 पारिस्थियों होती है ये समस्या....

Brain Fog: सोचने-समझने की क्षमता को प्रभावित कर देता है 'ब्रेन फॉग'....जानिए किन 6 पारिस्थियों होती है ये समस्या....
Brain Fog: सोचने-समझने की क्षमता को प्रभावित कर देता है 'ब्रेन फॉग'....जानिए किन 6 पारिस्थियों होती है ये समस्या....

Brain Fog Problem :

 

नया भारत डेस्क : आजकल लोग तनाव भरी जिंदगी जीने के आदी हो गए हैं। इससे उनकी मानसिक और शारीरिक सेहत पर बुरा असर पड़ता है। मानसिक सेहत पर असर पड़ने की वजह से व्यक्ति को ब्रेन फॉग की भी समस्या होने लगती है। जिसमें याददाश्त कम होना, मानसिक स्पष्टता की कमी, फोकस करने में परेशानी, ध्यान केंद्रित करने में मुश्किल आदि शामिल हैं। (Brain Fog Problem)

ऐसी कंडीशन में इंसान हमेशा कंफ्यूज रहता है जिसकी वजह वो कोई भी डिसिजन लेने में असमर्थ महसूस करता है। ऐसे में आज हम आपको ब्रेन फॉग (Brain Fog) के कारण, लक्षण और बचाव के तरीके बताने जा रहे हैं। जिनको अपनाकर आप इस समस्या से खुद को निकालकर हेल्दी जीवन जी सकते हैं, तो चलिए जानते हैं-  

ब्रेन फॉग के कारण

क्रोनिक तनाव ब्लड प्रेशर बढ़ा देता है, साथ ही इससे आपकी इम्यूनिटी वीक हो सकती है जिससे आपका डिप्रेशन ट्रिगर हो सकता है। इससे आप मानसिक थकान की चपेट में आ जाते हैं। ब्रेन फॉग की वजह ये दिमाग को सोचने, समझने, अपनी बात रखने और ध्यान केंद्रित करने में काफी कठिनाई होती है। (Brain Fog Problem)

ब्रेन फॉग के लक्षण

नींद न आने की समस्या

सिर दर्द की समस्या

आलस या थकान महसूस होना

मूड स्विंग होना

बार-बार इरिटेट होना

भूलने की समस्या

ध्यान केंद्रित करने में समस्या.

विचारों की कमी होना.

उदासी फील करना.

अकेलापन महसूस होना.

इलाज और बचाव

लाइफस्टाइल में बदलाव करके ब्रेन फॉग का इलाज हो सकता है.

मोबाइल या कंप्यूटर पर कम समय बिताएं.

पोजिटिव सोच रखें.

स्ट्रेस को कम करें.

हेल्दी डाइट अपनाएं.

दिन में करीब 7-8 घंटे सोएं.

रोजाना एक्सरसाइज करें.

शराब, धूम्रपान और ज्यादा कॉफी से बचें.  (Brain Fog Problem)