Uric Acid: यूरिक एसिड का सही स्तर कितना होना चाहिए? कब हो जाता है यह खतरनाक, यहाँ समझे पूरा गणित....
Uric Acid: What should be the correct level of uric acid? When does it become dangerous, understand the whole math here.... Uric Acid: यूरिक एसिड का सही स्तर कितना होना चाहिए? कब हो जाता है यह खतरनाक, यहाँ समझे पूरा गणित....




Causes of uric acid in females:
नया भारत डेस्क : यूरिक एसिड हमारे शरीर में प्यूरिन वाले खाने के पाचन से बना नेचुरल वेस्ट प्रोडक्ट होता है। जो की एक जहर है जो हर किसी के शरीर में उत्पन्न होता है। यूरिक एसिड का बढ़ना कोई समस्या नहीं है, लेकिन इससे छुटकारा न मिलना शरीर को बीमार कर देता है। डाइट में प्यूरीन युक्त फूड्स पदार्थ जैसे रेड मीट, सीफूड, कुछ मछली, पोल्ट्री उत्पाद और मीठे खाद्य पदार्थों का सेवन करने से शरीर में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ जाता है। यूरिक एसिड बढ़ने के बाद इसके लक्षण शरीर में दिखने लगते हैं। यूरिक एसिड के लक्षणों में जोड़ों में दर्द और सूजन, पैर की उंगलियों में सूजन, जोड़ों में गांठ और उंगलियों में दर्द शामिल हैं। (Uric Acid Level Chart)
ब्लड में कितना होना चाहिए यूरिक एसिड ?
मेडिकल न्यूज टुडे के अनुसार, पुरुषों और महिलाओं में यूरिक एसिड का स्तर अलग-अलग होता है। महिलाओं में यूरिक एसिड का स्तर 2.4 से 6.0 mg/dL की सीमा में सामान्य माना जाता है। अगर महिलाओं में यूरिक एसिड 6.0 mg/dL से कम है तो यह खतरनाक नहीं है। हर इंसान में कम या ज्यादा यूरिक एसिड बनता है, जिसे किडनी फिल्टर करके शरीर से बाहर निकाल देती है। खतरा तब बढ़ जाता है जब यह जहर शरीर में जमा होने लगता है। (Uric Acid Level Chart)
यूरिक एसिड का स्तर कितना होना चाहिए? उम्र के हिसाब से चार्ट देखें
वयस्क पुरुष: 4.0-8.5 mg/dL या 0.24-0.51 mmol/L
वयस्क महिला: 2.7-7.3 mg/dL या 0.16-0.43 mmol/L
बुजुर्ग: मामूली वृद्धि हो सकती है।
बच्चा: 2.5-5.5 mg/dL या 0.12-0.32 mmol/L
नवजात: 2.0-6.2 mg/dL
महिलाओं में यूरिक एसिड का स्तर कितना होना चाहिए?
महिलाओं में सामान्य स्तर 1.5 से 6.0 mg/dL है। महिलाओं में जब यूरिक एसिड का स्तर 9.5 मिलीग्राम/डीएल तक पहुंच जाता है, तो यह शरीर को और अधिक नुकसान पहुंचा सकता है। यूरिक एसिड के इन बढ़े हुए स्तरों से गुर्दे की विफलता, किडनी और ब्लड प्रेशर और मधुमेह हो सकता है। (Uric Acid Level Chart)
यूरिक एसिड ऐसे करें कंट्रोल
पानी ज्यादा पिएं।
रेड मीट, सीफूड से परहेज करें।
सोया, पनीर, दाल जैसे प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों से परहेज करें।
खाने में लो फैट फूड का इस्तेमाल करें। उच्च वसा वाले खाद्य पदार्थ समस्या को बढ़ा सकते हैं।
रोजाना आधा घंटा टहलें या व्यायाम करें।
फल और सब्जियों का सेवन करें।
डाइट में प्यूरीन युक्त खाद्य पदार्थों से परहेज करें। (Uric Acid Level Chart)