Brother Sister Video: बाढ़ में बह रहे भाई को बचाने के लिए मौत से भीड़ गई बहन- देखें वीडियो...

Brother Sister Video: Sister rushes to death to save her brother from flood - watch video... Brother Sister Video: बाढ़ में बह रहे भाई को बचाने के लिए मौत से भीड़ गई बहन- देखें वीडियो...

Brother Sister Video: बाढ़ में बह रहे भाई को बचाने के लिए मौत से भीड़ गई बहन- देखें वीडियो...
Brother Sister Video: बाढ़ में बह रहे भाई को बचाने के लिए मौत से भीड़ गई बहन- देखें वीडियो...

Bhai Behen Ka Video:

 

नया भारत डेस्क : टूरिस्ट प्लेसों से अधिकतर ऐसी घटनाएं घटती हैं. बार-बार हिदायत देने के बाद भी कुछ लोग मनमानी करते हैं और फिर खुद के साथ-साथ परिवार को भी मुसीबत में डाल देते हैं. सोशल मीडिया पर अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक भाई-बहन से जुड़ा हुआ है. इसमें बहन ने अपनी जान पर खेलकर भाई की जान को बचाने का काम किया है. वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. (Brother Sister Video)

भाई को बचाने आई बहन

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक परिवार किसी टूरिस्ट प्लेस पर छुट्टियां मनाने पहुंचा है. सामने पहाड़ी पर झरना है और नीचे गहरी खाई. झरने में नहाते-नहाते एक लड़के ने अपना बैलेंस खो दिया और पहाड़ी से नीचे गिरने लगा. मगर तभी उसकी बड़ी बहन की नजर उस पर पड़ गई. वो तुरंत वहां पहुंच गई और अपने भाई को खींचने की कवायद में जुट गई. काफी देर तक वो अपने भाई को ऊपर खींचने की मशक्कत में जुटी रही. कई बार ऐसा लगा जैसे दोनों की खाई में गिर जाएंगे. मगर थोड़ी देर में वहां कुछ और लोग आ गए. फिर सबने मिलकर दोनों को ऊपर खींच लिया. (Brother Sister Video)

यहां देखिए इंटरनेट का बेस्ट वीडियो-