Meesho : Meesho के आगे चित हुए Myntra और Ajio! ग्राहकों को अब होगा फायदा, जाने पूरी खबर...

Meesho: Myntra and Ajio go head to head with Meesho! Customers will now benefit, know the full news... Meesho : Meesho के आगे चित हुए Myntra और Ajio! ग्राहकों को अब होगा फायदा, जाने पूरी खबर...

Meesho : Meesho के आगे चित हुए Myntra और Ajio! ग्राहकों को अब होगा फायदा, जाने पूरी खबर...
Meesho : Meesho के आगे चित हुए Myntra और Ajio! ग्राहकों को अब होगा फायदा, जाने पूरी खबर...

Meesho :

 

नया भारत डेस्क : सॉफ्टबैंक समर्थित ई-कॉमर्स कंपनी मीशो ने पिछले छह महीने में करीब 42 लाख नकली व नियमों का उल्लंघन करने वाले प्रोडक्ट्स के बारे में पता लगाया है. साथ ही लगभघ 10 लाख प्रतिबंधित यानी बैन प्रोडक्ट्स को अपने प्लेटफॉर्म से हटाया है. कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी.ऑनलाइन सॉपिंग प्लेटफार्म Meesho ने अपने ग्राहकों को बेहतर और सेफ प्रोडक्टर देने के लिए एक पहल चलाई. जिसका नाम है ‘प्रोजेक्ट सुरक्षा’. (Meesho)

कंपनी के अनुसार, ‘प्रोजेक्ट सुरक्षा’ प्रणाली ने 12,000 से अधिक नियमों का उल्लंघन करने वाले विक्रेताओं के खातों का पता लगाया है. इसके बाद उन खातो को बैन कर दिया गया है. मीशो के एक अधिकारी ने बताया कि हटाए गए उत्पाद मीशो के मंच पर लिस्टेड कुल उत्पादों के 5 प्रतिशत से भी कम हैं. कंपनी की तरफ से दी गई इस जानकारी में मीशो के एक अधिकारी ने बताया कि हटाए गए प्रोडक्‍ट मीशो के प्‍लेटफॉर्म पर ल‍िस्‍टेड कुल प्रोडक्‍ट से 5 प्रतिशत से भी कम हैं. (Meesho)

कंपनी के अनुसार, ‘प्रोजेक्ट सुरक्षा’ प्रणाली ने 12,000 से ज्‍यादा नियमों का उल्लंघन करने वाले विक्रेताओं के खातों का पता लगाया है और उनकी प्‍लेटफॉर्म तक पहुंच प्रतिबंधित की. मीशो की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘इस स्‍कीम का काफी अच्‍छा आउटपुट आया है. पिछले छह महीने में करीब 42 लाख नकली और नियमों का उल्लंघन करने वाले प्रोडक्‍ट व 10 लाख प्रतिबंधित प्रोडक्‍ट प्‍लेटफार्म से हटाए गए हैं.’ कंपनी के फाउंडर और चीफ टेक्‍न‍िकल ऑफ‍िसर संजीव बर्नवाल ने कहा कि कंपनी ने क्‍वाल‍िटी जांच को लगातार बेहतर करने और नकली उत्पादों व नियमों का उल्लंघन करने वाले विक्रेताओं की प्रभावी ढंग से पहचान करने के लिए उन्‍नत प्रोद्यौगिकी का इस्तेमाल किया. (Meesho)