Advance Booking Can be a Scam: सावधान! होटल की एडवांस बुकिंग करते समय इन बातों का रखें ध्यान, हो सकता है बड़ा स्कैम, जाने पूरी डिटेल...

Advance Booking Can be a Scam: Beware! Keep these things in mind while making advance booking of a hotel, it can be a big scam, know the complete details... Advance Booking Can be a Scam: सावधान! होटल की एडवांस बुकिंग करते समय इन बातों का रखें ध्यान, हो सकता है बड़ा स्कैम, जाने पूरी डिटेल...

Advance Booking Can be a Scam: सावधान! होटल की एडवांस बुकिंग करते समय इन बातों का रखें ध्यान, हो सकता है बड़ा स्कैम, जाने पूरी डिटेल...
Advance Booking Can be a Scam: सावधान! होटल की एडवांस बुकिंग करते समय इन बातों का रखें ध्यान, हो सकता है बड़ा स्कैम, जाने पूरी डिटेल...

Advance Booking Can be a Scam :

 

नया भारत डेस्क : वैलेंटाइन डे वीक में ऐसे कई लोग होटल्स की एडवांस बुकिंग करा रहे हैं. लेकिन जैसे-जैसे कोई खास दिन पास आता है स्कैमर्स भी एक्टिव हो जाते हैं लोगों को ठगने के लिए स्कैमर्स भी एक्टिव हो गए हैं, ऐसे में सतर्क रहना जरूरी है. इसकी वजह से आपको भारी नुकसान हो सकता है. एक छोटी सी चूक और आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है. इस तरह के स्कैम से बचने के लिए आपको कई बातों का ध्यान रखना चाहिए. इनकी मदद से आप होटल की बुकिंग करते टाइम स्कैम का शिकार होने से बच सकते हैं. (Advance Booking Can be a Scam)

होटल की ऑनलाइन एडवांस बुकिंग में स्कैम से ऐसे बचें

  • सबसे पहले किसी भी बुकिंग के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का इस्तेमाल करना चाहिए.
  • केवल ऑफिशियल और वेरिफाइड वेबसाइट्स का इस्तेमाल करें जैसे मेकमाईट्रिप, येट्रा, गोआईबीबो, आदि.
  • वेबसाइट का URL चेक करें और सुनिश्चित करें कि ये HTTPS से शुरू होता है. वेबसाइट के सिक्योरिटी सर्टिफिकेट की जांच करें.
  • होटल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं, कॉन्टेक्ट डिटेल्स और रिव्यू पढ़ें. होटल के सोशल मीडिया पेजों को देखे. बुक करने से पहले उसके रिव्यू और रेटिंग जरूर देख लें. होटल के खिलाफ की गई रिपोर्ट या उसके नेगेटिव रिव्यू चेक करें.
  • गूगल पर होटल का नाम लिखकर सर्च करें. होटल के फोटो और फैसिलिटी सर्विस को ध्यान से देखें. कई बार स्कैमर्स किसी और नाम के होटल पर फेक इमेज लगा देते हैं.

ऑफर और छूट के लालच में न पड़ें

सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक या यूट्यूब आदि पर दिखाए जाने वाले फेक ऑफर्स से बचें. लुभाने वाले ऑफर और डिस्काउंट के चक्कर में न पड़ें और सावधान रहें. ऑफर के टर्म्स और कंडीशन को ध्यान से पढ़ें. ऑफर की वैलिडिटी चेक करे लें. (Advance Booking Can be a Scam)

ट्रांजेक्शन करने से पहले ध्यान रखें

एक बार बुकिंग हो जाने के बाद, स्कैमर्स एडवांस पेमेंट की मांग करते हैं, जिसकी वजह से लोग पहले एडवांस पेमेंट कर देते हैं. इसके बाद, होटल पहुंचने पर, पता चलता है कि उनकी बुकिंग तो हुई ही नहीं है. किसी भी पेमेंट लिंक पर क्लिक और पैसे ट्रांसफर करने से बचें. (Advance Booking Can be a Scam)