Prime Minister Narendra Modi: पीएम मोदी के पास नहीं है एक भी कार, नहीं है कोई बैंक बैलेंस, जब पीएम ने किया अपनी प्रॉपर्टी का खुलासा, लोग सुनकर रह गये हैरान...

Prime Minister Narendra Modi: PM Modi does not have a single car, does not have any bank balance, when PM disclosed his property, people were surprised to hear... Prime Minister Narendra Modi: पीएम मोदी के पास नहीं है एक भी कार, नहीं है कोई बैंक बैलेंस, जब पीएम ने किया अपनी प्रॉपर्टी का खुलासा, लोग सुनकर रह गये हैरान.

Prime Minister Narendra Modi: पीएम मोदी के पास नहीं है एक भी कार, नहीं है कोई बैंक बैलेंस, जब पीएम ने किया अपनी प्रॉपर्टी का खुलासा, लोग सुनकर रह गये हैरान...
Prime Minister Narendra Modi: पीएम मोदी के पास नहीं है एक भी कार, नहीं है कोई बैंक बैलेंस, जब पीएम ने किया अपनी प्रॉपर्टी का खुलासा, लोग सुनकर रह गये हैरान...

Prime Minister Narendra Modi :

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपनी प्रॉपर्टी का खुलासा किया है। यह जानकार ताज्जुब होना लाजिमी है कि उनके पास अपेक्षाकृत मामूली प्रॉपर्टी है। जैसा कि नेताओं के बारे में धारणा है कि उनमें से अधिकांश करोड़पति होंगे। प्रधानमंत्री को लेकर भी यही माना जाता है कि उनके पास अकूत पैसा होगा। पहले के प्रधानमंत्रियों की बात रहने दें, तो मौजूद PM नरेंद्र मोदी की प्रॉपर्टी के खुलासे ने सबको हैरान कर दिया है। (Prime Minister Narendra Modi)

कैबिनेट मंत्रियों ने दिया है प्रॉपर्टी का लेखाजोखा:

बता दें कि पिछले वित्त वर्ष में सभी 29 कैबिनेट मंत्रियों ने अपनी और अपने आश्रितों की संपत्ति घोषित की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास 2.23 करोड़ रुपए करीब की प्रॉपर्टी है। इसमें से ज्यादातर संपत्ति बैंक डिपॉजिट के रूप में है। आपको हैरानी होगी कि PM मोदी के पास कोई भी अचल संपत्ति नहीं है। यानी घर-जमीन आदि। उनके पास पहले गुजरात के गांधीनगर में जमीन थी। इस जमीन की कीमत 1.1 करोड़ रुपए आंकी गई है। लेकिन इसे वो दान कर चुके हैं। (Prime Minister Narendra Modi​​​​​​​)

अब जानिए बाकी मंत्रियों की प्रॉपर्टी की डिटेल्स:

प्रधानमंत्री मोदी की तरह ही देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी खास पैसे वाले नहीं हैं। उनके पास 2.54 करोड़ रुपए की चल संपत्ति और 2.97 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है। अपनी प्रॉपर्टी की घोषणा करने वालों में धर्मेंद्र प्रधान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, आर के सिंह, हरदीप सिंह पुरी, पुरुषोत्तम रूपाला और जी किशन रेड्डी भी शामिल रहे। (Prime Minister Narendra Modi​​​​​​​) मंत्रिमंडल में इस समय 28 कैबिनेट मंत्री हैं।

2 लाख रुपये होती है भारत के प्रधानमंत्री की सैलरी, इतनी है इनहैंड:

भारत के प्रधानमंत्री की सैलरी प्रतिमाह 200,000 (2 लाख) होती है। जिसमें से 160,000 (1.60 लाख) पीएम नरेंद्र मोदी को इनहैंड मिलती है। जिसमें से 50 हजार बेसिक सैलरी है, निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 45 हजार है, रोज का भत्ता 2 हजार रुपये है, यानी महीने का 62 हजार और व्यय भत्ता 3 हजार है। (Prime Minister Narendra Modi​​​​​​​)

राष्ट्रपति हो या प्रधानमंत्री, सैलरी का इतना प्रतिशत हिस्सा कटता है:

राष्ट्रपति हो या प्रधानमंत्री उनकी सैलरी का 30 प्रतिशत हिस्सा कट जाता है। बता दें कि पिछले साल 2020 में सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जानकारी दी थी कि राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपालों और सांसदों के वेतन में 30% कटौती की कैबिनेट की मंजूरी दे दी गई है।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था, कोरोना से लड़ने के लिए ये फैसला राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यपालों ने स्वेच्छा से वेतन कटौती का फैसला किया है। (Prime Minister Narendra Modi​​​​​​​)

सुप्रीम कोर्ट के जज से भी कम है भारत के प्रधानमंत्री की सैलरी:

आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत के सुप्रीम कोर्ट से भी भारत के प्रधानमंत्री की सैलरी कम है। आइए जानें राष्ट्रपति से लेकर सांसद तक को कितनी सैलरी मिलती है।

  • – भारत के राष्ट्रपति की सैलरी- 500,000 रुपये (हर महीने), 350,000 रुपये (बेसिक सैलरी)
  • -भारत के उपराष्ट्रपति की सैलरी -400,000 रुपये (हर महीने), 280,000 रुपये (बेसिक सैलरी)
  • -भारत के प्रधानमंत्री की सैलरी -200,000 रुपये (हर महीने), 160,000 रुपये (बेसिक सैलरी) Prime Minister Narendra Modi
  • -राज्यों के राज्यपाल की सैलरी- 350,000 रुपये (हर महीने) , 245,000 रुपये (बेसिक सैलरी)
  • -भारत के चीफ जस्टिस (भारत के मुख्य न्यायाधीश) की सैलरी – 280,000 रुपये (हर महीने), 196,000 रुपये (बेसिक सैलरी)
  • -सुप्रीम कोर्ट के जज की सैलरी-250,000 रुपये (हर महीने) , 175,000 रुपये (बेसिक सैलरी)
  • -भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त -250,000 रुपये (हर महीने) , 175,000 रुपये (बेसिक सैलरी)
  • -भारत के सांसद की सैलरी- 100,000 रुपये (हर महीने) ,75,000 रुपये (बेसिक सैलरी) (Prime Minister Narendra Modi​​​​​​​)

PMO की वेबसाइट पर अपलोड हुई मोदी की जानकारी:

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की वेबसाइट पर PM मोदी की संपत्ति के डिक्लेरेशन से पता चलता है कि 31 मार्च 2022 तक मोदी की कुल संपत्ति 2 करोड़ 23 लाख 82 हजार 504 रुपए थी। मोदी की चल संपत्ति में पिछले साल की तुलना में 26.13 लाख रुपए की बढ़ोतरी हुई है। आज के समय में फोर व्हीलर होनाआम बात है, लेकिन मोदी के पास कोई व्हीकल नहीं है। उनके पास सोने की 4 अंगूठियां हैं। इनकी कीमत 1.73 लाख रुपए बताई जाती है। 31 मार्च, 2021 तक प्रधानमंत्री के पास 1.1 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति थी। 31 मार्च 2022 तक की जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री के पास कुल 35,250 रुपए कैश थे। जबकि पोस्ट आफिस में उनके नाम पर 9 लाख 5 हजार 105 रुपए के नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट जमा हैं। (Prime Minister Narendra Modi​​​​​​​)