Hathi Ka Video: हाथी के सामने कपल करवा रहा था वेडिंग फोटोशूट, तभी गजराज को आ गया गुस्सा, फिर जो हुआ देखकर कांप जाएंगे- देखें वीडियो....

Hathi Ka Video: The couple was getting the wedding photoshoot done in front of the elephant, then Gajraj got angry, then you will be shocked to see what happened- watch video.... Hathi Ka Video: हाथी के सामने कपल करवा रहा था वेडिंग फोटोशूट, तभी गजराज को आ गया गुस्सा, फिर जो हुआ देखकर कांप जाएंगे- देखें वीडियो....

Hathi Ka Video: हाथी के सामने कपल करवा रहा था वेडिंग फोटोशूट, तभी गजराज को आ गया गुस्सा, फिर जो हुआ देखकर कांप जाएंगे- देखें वीडियो....
Hathi Ka Video: हाथी के सामने कपल करवा रहा था वेडिंग फोटोशूट, तभी गजराज को आ गया गुस्सा, फिर जो हुआ देखकर कांप जाएंगे- देखें वीडियो....

Hathi Ka Video:

 

नया भारत डेस्क : पिछले कई सालों से प्री-वेडिंग फोटोशूट का ट्रेंड जोरों पर है. हर कोई अपनी शादी से पहले अपना बढ़िया एल्बम तैयार करवाना चाहता है और इसके लिए इनोवेटिव आइडिया अपनाता है. आजकल की शादियों को भव्य बनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन अपने परिवार संग मिलकर शानदार प्लैन तैयार करते हैं. फिर समय आने पर उसे अंजाम भी देते हैं. फोटोशूट हो या जयमाला का कार्यक्रम या फिर दुल्हन की एंट्री आजकल काफी भव्य दिखाई पड़ता है. कई बार शादियों में हाथी-घोड़ों को भी शामिल किया जाता है. लेकिन सोचिए अगर ये जानवर इवेंट में गुस्सैल रूप धारण कर लें तो नजारा कैसा होगा. निश्चित तौर पर भयावह ही होगा. 

फोटोशूट के दौरान गुस्सा गया हाथी

वायरल हो रहे शादी के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी से पहले या बाद में दूल्हा-दुल्हन फोटोशूट का सेशन रखते हैं. इस दौरान माहौल काफी भव्य दिख रहा है. दूल्हा-दुल्हन फोटोशूट के लिए पोज देना शुरू करते हैं और उनके पीछे हाथी भी नजर आ रहा है. अचानक से हाथी का पारा चढ़ जाता है और वो हमला कर देता है. 

यहां देखें हाथी का तांडव