Sukanya Samriddhi Yojana : हर महीने जमा करें 12,500 रुपये और अंत में पाएं 64 लाख, यहां पढ़े इस स्कीम की सारी डिटेल्स...

Sukanya Samriddhi Yojana: Deposit 12,500 rupees every month and get 64 lakhs in the end, read all the details of this scheme here ... Sukanya Samriddhi Yojana : हर महीने जमा करें 12,500 रुपये और अंत में पाएं 64 लाख, यहां पढ़े इस स्कीम की सारी डिटेल्स...

Sukanya Samriddhi Yojana : हर महीने जमा करें 12,500 रुपये और अंत में पाएं 64 लाख, यहां पढ़े इस स्कीम की सारी डिटेल्स...
Sukanya Samriddhi Yojana : हर महीने जमा करें 12,500 रुपये और अंत में पाएं 64 लाख, यहां पढ़े इस स्कीम की सारी डिटेल्स...

Sukanya Samriddhi Yojana :

 

10 साल से कम उम्र की बच्चियों के लिए सुकन्या समृद्धि खाता खोला जाता है. हर महीने 12,500 रुपये की बचत कर आप 64 लाख रुपये बना सकते हैं. जो स्कीम इस काम में आपकी मदद करेगी, उसका नाम है सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana). यह स्कीम केंद्र सरकार चलाती है, इसलिए जमा पूंजी डूबने का डर नहीं. बेटियों के लिए चलाई जाने वाली इस स्कीम में 10 साल से कम उम्र की बच्चियों के लिए सुकन्या समृद्धि खाता खोला जाता है. यह कहने को स्मॉल सेविंग स्कीम है, लेकिन इसका रिटर्न किसी मायने में छोटा नहीं. बेटी के नाम सुकन्या समृद्धि अकाउंट आप किसी ऑथराइज्ड बैंक में या पोस्ट ऑफिस में खोल सकते हैं. (Sukanya Samriddhi Yojana)

सुकन्या समृद्धि अकाउंट में एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. साथ ही, इनकम टैक्स एक्ट के मुताबिक इस अकाउंट में जमा पैसे पर 1.5 लाख रुपये तक टैक्स डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं. सुकन्या समृद्धि योजना में सरकार 7.6 परसेंट ब्याज देती है. महंगाई दर के हिसाब से देखें तो यह ब्याज औसत महंगाई दर से बहुत अधिक है. इसलिए अगर आप घोर महंगाई के जमाने में भी अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं, तो अपनी बेटी के नाम खुला सुकन्या समृद्धि खाता बेहद सही विकल्प हो सकता है. (Sukanya Samriddhi Yojana)

सुकन्या समृद्धि खाते का लॉक इन पीरियड 21 साल का होता है और इस दरम्यान खाते से पैसे नहीं निकाल सकते. अब मान लें आपने अपनी बेटी के नाम सुकन्या समृद्धि खाता खोला और हर महीने 12,500 रुपये जमा कर रहे हैं. खाते पर हर तरह की टैक्स फ्री लिमिट मिलने के साथ 21 साल बाद आराम से 64 लाख रुपये जुट जाएंगे. बेटी की उच्च शिक्षा या शादी के लिए यह रकम पर्याप्त है. कोई व्यक्ति अगर 1 साल की उम्र में अपनी बेटी का सुकन्या समृद्धि खाता खोले, तो अगले 14 साल तक या बेटी की 15 साल उम्र तक खाते में निवेश किया जाएगा. बेटी जब 21 साल की हो जाएगी तो खाता मैच्योर हो जाएगा और उसका पैसा मिल जाएगा. (Sukanya Samriddhi Yojana)

सुकन्या समृद्धि स्कीम में 7.4 परसेंट का ब्याज मिल रहा है. इस स्कीम का कैलकुलेटर देखें तो पता चलेगा कि मैच्योरिटी अमाउंट के रूप में 64 लाख रुपये मिलेंगे. इतना पैसा तब मिलेगा जब बेटी के खाते में जमा किया गया पैसा 18 साल की उम्र में 50 फीसद नहीं निकाला जाए. बेटी की उम्र 18 साल होने पर खाते से 50 परसेंट पैसा निकालने का नियम है. (Sukanya Samriddhi Yojana)

मान लें 2022 में बेटी पैदा हुई और उसके 1 साल होते ही आपने सुकन्या समृद्धि खाता खोल दिया. हर साल आप 1.5 लाख रुपये जमा कर रहे हैं. एक बार में 1.5 लाख जमा नहीं कर सकते तो हर महीने 12500 रुपये जमा कर रहे हैं. इस तरह बेटी 2043 में 21 साल की होगी और खाता मैच्योर हो जाएगा. इस तरह आपने 15 साल में कुल 22,50,000 रुपये जमा कर दिए. (Sukanya Samriddhi Yojana)