Samsung Galaxy Ultra Days: सैमसंग लेकर आया है जबरदस्त ऑफर! प्रीमियम स्मार्टफोन पर मिल रही है तगड़ी छुट, हजारों रुपये सस्ते में खरीदें...

Samsung Galaxy Ultra Days: Samsung has brought a tremendous offer! Heavy discounts are available on premium smartphones, buy cheap for thousands of rupees... Samsung Galaxy Ultra Days: सैमसंग लेकर आया है जबरदस्त ऑफर! प्रीमियम स्मार्टफोन पर मिल रही है तगड़ी छुट, हजारों रुपये सस्ते में खरीदें...

Samsung Galaxy Ultra Days: सैमसंग लेकर आया है जबरदस्त ऑफर! प्रीमियम स्मार्टफोन पर मिल रही है तगड़ी छुट, हजारों रुपये सस्ते में खरीदें...
Samsung Galaxy Ultra Days: सैमसंग लेकर आया है जबरदस्त ऑफर! प्रीमियम स्मार्टफोन पर मिल रही है तगड़ी छुट, हजारों रुपये सस्ते में खरीदें...

Samsung Galaxy Ultra Days Sale :

 

नया भारत डेस्क : एप्पल के बाद सैमसंग ने भी अपने प्रीमियम डिवाइसेज के लिए नए सेल की घोषणा की है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने Galaxy Ultra Days Sale 2024 की घोषणा की है। इस सेल में यूजर्स को जबरदस्त डिस्काउंट के साथ प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy 24 Ultra और Galaxy S23 Ultra ऑफर किया जा रहा है। सैमसंग का यह सेल 22 मार्च तक चलेगा। इस सेल में यूजर्स को 17,000 रुपये तक का बेनिफिट मिल सकता है। आइए, जानते हैं सैमसंग के इस सेल के बारे में... (Samsung Galaxy Ultra Days Sale)

Galaxy Ultra Days

सैमसंग के इस सेल में यूजर्स को अपने डिवाइस को Galaxy S24 Ultra या Galaxy S23 Ultra में अपग्रेड करने पर 12,000 रुपये तक का अपग्रेड बोनस मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को 5,000 रुपये तक का अपग्रेड बोनस Galaxy S सीरीज के डिवाइस से अपग्रेड करने पर मिलेगा। इस तरह कुल 17,000 रुपये तक का बेनिफिट्स मिलेगा। यूजर्स Galaxy S20 सीरीज से ऊपर के किसी भी डिवाइस को इन दोनों अल्ट्रा स्मार्टफोन में अपग्रेड कर सकते हैं। (Samsung Galaxy Ultra Days Sale)

Samsung Galaxy S24 Ultra

सैमसंग के इस प्रीमियम स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 1,29,999 रुपये है। Galaxy S सीरीज के डिवाइस से इस फोन को अपग्रेड करने पर 17,000 रुपये तक का बोनस मिलेगा। अन्य ब्रांड के फोन से अपग्रेड करने पर 12,000 रुपये का बोनस मिलेगा। (Samsung Galaxy Ultra Days Sale)

Samsung Galaxy S23 Ultra

पिछले साल लॉन्च हुए इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 1,09,999 रुपये है। Galaxy S सीरीज के डिवाइस से इसे अपग्रेड करने पर 13,000 रुपये तक का बोनस मिलेगा। वहीं, अन्य ब्रांड के फोन से इसे अपग्रेड करने पर 10,000 रुपये तक का बेनिफिट मिलेगा। (Samsung Galaxy Ultra Days Sale)

बता दें फोन पर मिलने वाले ये बोनस एक्सचेंज कराने वाले डिवाइस के एक्सचेंज वैल्यू के ऊपर मिलेगा यानी अगर आपके पुराने फोन का एक्सचेंज वैल्यू 20,000 रुपये है, तो उस फोन पर कुल 37,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा इन दोनों फोन की खरीद पर नो-कॉस्ट EMI समेत अन्य बैंक ऑफर्स भी मिल सकते हैं, जिनमें 6,000 रुपये का बैंक कैशबैक, 6,000 रुपये का बोनस और 3,000 रुपये का अलग से बोनस शामिल है। (Samsung Galaxy Ultra Days Sale)