Government Employee Salary : सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब कर्मचारियों के हाथ आएगा ज्यादा वेतन, बदले ये नियम...
Government Employee Salary: Great news for government employees! Now more salary will come in the hands of the employees, these rules have changed... Government Employee Salary : सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब कर्मचारियों के हाथ आएगा ज्यादा वेतन, बदले ये नियम...




Government Employee Salary :
नया भारत डेस्क : आयकर विभाग ने कंपनी की ओर से कर्मियों को दिए गए किराया रहित आवास का मूल्यांकन करने के नियम बदल दिए हैं। इससे अच्छा वेतन पाने वाले और कंपनी की ओर से मिलनेवाले किराया-रहित आवास में रहने वाले कर्मी अब और ज्यादा बचत कर सकेंगे। इससे कर्मचारियों के टेक-होम वेतन में वृद्धि होने की संभावना है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आयकर नियमों में संशोधन किया है। (Government Employee Salary)
ये नियम 1 सितंबर से प्रभावी हो जाएंगे। संशोधन उन आवासों के मूल्यांकन से संबंधित हैं जो नियोक्ताओं के स्वामित्व में हैं और केंद्र या राज्य सरकार के कर्मचारियों के अलावा अन्य कर्मचारियों को प्रदान किए जाते हैं। एकेएम ग्लोबल के टैक्स पार्टनर अमित माहेश्वरी ने कहा कि जो कर्मचारी पर्याप्त वेतन प्राप्त कर रहे हैं और नियोक्ता से आवास प्राप्त कर रहे हैं, वे अधिक बचत कर सकेंगे क्योंकि संशोधित दरों के साथ उनका कर योग्य आधार अब कम होने जा रहा है। (Government Employee Salary)
एएमआरजी एंड एसोसिएट्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गौरव मोहन ने कहा कि इन प्रावधानों में 2011 की जनगणना के आंकड़ों को शामिल किया गया है और इसका उद्देश्य अनुलाभ मूल्य गणना को तर्कसंगत बनाना है। मोहन ने कहा कि किराया-मुक्त आवास का लाभ लेने वाले कर्मियों के कर योग्य वेतन में कमी आएगी, जिससे घर ले जाने वाले शुद्ध वेतन में वृद्धि होगी। (Government Employee Salary)