Modi Government : ये सरकारी आदेश बदल देगा लोगों की जिंदगी! भारतीय नागरिकों को मिलेगा सीधा 7 लाख रुपये तक फायदा, ऐसे उठायें फायदा...
Modi Government: This government order will change people's lives! Indian citizens will get direct benefit up to Rs 7 lakh, take advantage like this... Modi Government : ये सरकारी आदेश बदल देगा लोगों की जिंदगी! भारतीय नागरिकों को मिलेगा सीधा 7 लाख रुपये तक फायदा, ऐसे उठायें फायदा...




Modi Government :
नया भारत डेस्क : मोदी सरकार ने इस साल एक बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, बजट 2023 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स में बदलाव का ऐलान किया था. नई टैक्स प्रणाली में पहला स्लैब 3-6 लाख रुपये का है जिस पर 5 फीसदी टैक्स है, लेकिन रिबेट लागू होने के कारण यहां प्रभावी रूप से कोई टैक्स नहीं लगता है. इसके बाद आती है 6-9 लाख रुपये की टैक्स स्लैब जिसमें 10 फीसदी कर चुकाना है. ध्यान रहे कि 7 लाख तक की आय रिबेट में आती है तो वहां भी टैक्स नहीं लगेगा. इसके बाद 9-12 लाख का स्लैब जिसपर 15 फीसदी टैक्स, 12-15 लाख के स्लैब पर 20 और 15 लाख रुपये से अधिक के स्लैब पर 30 फीसदी टैक्स है. (Modi Government)
पुरानी रिजीम में 2.5-5 लाख पर 5 लाख रुपये की आय पर 5 फीसदी का टैक्स है. 5 लाख से अधिक से लेकर 7.5 लाख तक की आय पर 15 फीसदी टैक्स है. 7.5 से ऊपर और 10 लाख रुपये तक 20 फीसदी टैक्स लिया जाता है. इसके बाद 10 लाख से अधिक से 15 लाख रुपये तक 30 फीसदी टैक्स है. यहां आप देख सकते हैं कि नई टैक्स रिजीम में 12 लाख तक केवल 15 फीसदी टैक्स है जबकि पुरानी में 7.5 लाख के बाद से ही 20 फीसदी टैक्स शुरू हो जाता है. (Modi Government)
टैक्स सेविंग
भारत में अगर कोई इनकम टैक्स दाखिल करता है तो वित्त वर्ष 2022-23 के लिए टैक्स दाखिल करते वक्त लोगों को नए टैक्स रिजीम में 7 लाख रुपये सालाना की इनकम तक टैक्स छूट का फायदा मिलेगा. मोदी सरकार की ओर से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से ऐलान किया गया था कि नए टैक्स रिजीम के मुताबिक अगर कोई बजट 2022-23 में टैक्स दाखिल करता है तो उसे सालाना 7 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स छूट मिलेगी. (Modi Government)
इनकम टैक्स रिजीम
इसके अलावा वेतनभोगी कर्मचारी और पेंशनभोगियों को नई आयकर व्यवस्था के तहत 50000 रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी मिलेगा. ऐसे में कुल 7.5 लाख रुपये सालाना की आय पर ऐसे लोगों को टैक्स नहीं चुकाना होगा. ऐसे में इस बार टैक्सपेयर्स को काफी लाभ मिलने वाला है. (Modi Government)
नए टैक्स रिजीम में इस प्रकार से है टैक्स स्लैब
Rs 0-3 लाख- कोई टैक्स नहीं
Rs 3-6 लाख- 5%
Rs 6-9 लाख- 10%
Rs 9-12 लाख- 15%
Rs 12-15 लाख- 20%
Rs 15 लाख से ज्यादा- 30%
इनकम टैक्स
सरकार की ओर से नए टैक्स रिजीम में 7 लाख रुपये तक की सालाना आय पर रिबेट दी जा रही है, जिसके कारण 7 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स बचाया जा सकता है. (Modi Government)