Xiaomi Redmi A3 : Xiaomi ने लांच किया सबसे सस्ता और किफायती फ़ोन, 7000 रुपये से भी कम है कीमत, जाने इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत...
Xiaomi Redmi A3: Xiaomi launched the cheapest and affordable phone, the price is less than Rs 7000, know its specifications and price... Xiaomi Redmi A3 : Xiaomi ने लांच किया सबसे सस्ता और किफायती फ़ोन, 7000 रुपये से भी कम है कीमत, जाने इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत...




Xiaomi Redmi A3 :
नया भारत डेस्क : Xiaomi ने अपना नया बजट फोन लॉन्च कर दिया है, जो 10 हजार रुपये से कम कीमत पर आता है. हम बात कर रहे हैं Redmi A3 की, जो भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुका है. ये हैंडसेट उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो पहली बार स्मार्टफोन खरीदने वाले हैं. कंपनी पिछले कुछ वक्त से इसे लगातार टीज कर रही थी. इसमें आपको 90Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलती है. डिवाइस हॉलो डिजाइन के साथ आता है, जिसमें सर्कुलर कैमरा और लेदर टेक्स्चर बैक पैनल मिलता है. इसमें कंपनी ने दमदार बैटरी दी है. आइए जानते हैं इस हैंडसेट की कीमत और दूसरी डिटेल्स. (Xiaomi Redmi A3)
Xiaomi Redmi A3 की कीमत
रेडमी ए3 को कंपनी ने तीन स्टोरेज के साथ पेश किया है. इसके 3जीबी रैम+64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,299 रुपये है. 4जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,299 रुपय और 6जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,299 रुपये है. रेडमी ए3 को फ्लिपकार्ट, अमेजन और एमआई की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.mi.com/in से खरीद सकते हैं. फोन की सेल 23 फरवरी से शुरू होगी. इस पर 300 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. (Xiaomi Redmi A3)
Xiaomi Redmi A3 के स्पेसिफिकेशन
Redmi A3 को 6.7 इंच प्रीमियम Halo Design के साथ लाया गया है. नया फोन 90hz रिफ्रेश रेट के साथ लाया गया है. फोन को तीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. रेडमी का यह फोन MediaTek Helio G36 प्रोसेसर के साथ लाया गया है. रैम और स्टोरेज- रेडमी का यह फोन 6GB रैम के साथ 6GB वर्चुअल रैम के साथ लाया गया है. फोन 128GB स्टोरेज के साथ लाया गया है. माइक्रो एसडी कार्ड के साथ फोन की स्टोरेज 1TB तक बढ़ाई जा सकेगा. (Xiaomi Redmi A3)
फोन को 3GB + 64GB | 4GB + 128GB | 6GB + 128GB वेरिएंट में भी खरीदा जा सकेगा. Redmi A3 को कंपनी 8MP AI Dual कैमरा के साथ लेकर आई है. फोन में फिल्म कैमरा फिल्टर्स मिलते हैं. सेल्फी के लिए फोन 5MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया है. बैटरी-कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रेडमी का यह फोन 5000mAh बैटरी और टाइप सी चार्जर के साथ लाया गया है. फोन के साथ ग्राहकों को बॉक्स में 10W चार्जर दिया जाएगा. (Xiaomi Redmi A3)