IRCTC Tour Package : शानदार ऑफर! अब सस्ते में करें तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम की सैर, IRCTC लेकर आया है गजब का प्लान, बस देने होंगे इतने रूपए...
IRCTC Tour Packages: Amazing Offers! Now visit Tirupati, Rameshwaram, Madurai, Kanyakumari and Trivandrum cheaply, IRCTC has come up with a wonderful plan, just have to pay so much money... IRCTC Tour Package : शानदार ऑफर! अब सस्ते में करें तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम की सैर, IRCTC लेकर आया है गजब का प्लान, बस देने होंगे इतने रूपए...




IRCTC Tour Package :
नया भारत डेस्क : गर्मियों के मैसम में पहाड़ों पर सैलानियों की काफी ज्यादा भीड़ हो जाती है। ऐसे में साउथ इंडिया आपके घूमने के लिए काफी बेहतर जगह साबित हो सकती है। IRCTC साउथ इंडिया घूमने का मन बना रहे लोगों के लिए एक बेहद ही शानदार टूर पैकेज ले कर आया है। इस टूर पैकेज में आपको भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए साउथ इंडिया की यात्रा कराई जाएगी। आइये जानते हैं इस टूर पैकेज से जुड़ी तमाम तरह की डिटेल और खासियतों के बारे में। (IRCTC Tour Package)
IRCTC ने किया पैकेज के बारे में ट्वीट :
IRCTC ने अपने एक ट्वीट में भी इस पैकेज के बारे में जानकारी साझा की है। इस टूर की शुरुआत 22 जुलाई 2023 को बिहार के बेतिया से होगी। साथ ही इस टूर में आपको तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम की यात्रा करने का मौका मिल सकेगा। IRCTC का यह टूर पैकेज कुल 10 रात और 11 दिनों का होगा। इस टूर पैकेज की यात्रा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए कराई जाएगी। (IRCTC Tour Package)
क्या है इस टूर की खासियतें ;
इस टूर पैकेज का नाम भारत गौरव दक्षिण भारत यात्रा रखा गया है। इसमें यात्रियों को तिरुपति, रामेश्वरम, कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम की यात्रा कराई जाएगी। वहीं इस टूर पैकेज का किराया भी अलग अलग रखा गया है। पैकेज का शुरुआती किराया 19,620 रुपये तय किया गया है। अगर आप स्लीपर कोच के जरिए यात्रा करते हैं तो आपको 19,620 रुपये का किराया चुकाना होगा। वहीं अगर आप थर्ड एसी कोच में सफर करते हैं तो आपसे 32,075 रुपये किराये के तौर पर लिए जाएंगे। (IRCTC Tour Package)
जानें कैसे कर सकेंगे बुकिंग :
सैलानी IRCTC के इस टूर पैकेज की बुकिंग IRCTC की ऑफीशियल वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं। इसके अलावा आप IRCTC के पर्यटन सुविधा केंद्र पर भी जाकर इसकी बुकिंग करा सकते हैं। (IRCTC Tour Package)