Ola S1 Electric Scooter : आ गया Ola का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर! फुल चार्ज पर दौड़ेंगे 165किमी, फीचर भी कामाल के, कीमत सिर्फ इतनी...
Ola S1 Electric Scooter: Ola's new electric scooter has arrived! Will run 165 km on full charge, the features are also amazing, the price is just... Ola S1 Electric Scooter : आ गया Ola का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर! फुल चार्ज पर दौड़ेंगे 165किमी, फीचर भी कामाल के, कीमत सिर्फ इतनी...




Ola S1 Electric Scooter :
नया भारत डेस्क : इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाजार में S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के 2 नए वेरिएंट लॉन्च कर दिए हैं. इसमें कंपनी ने Ola S1 और Ola S1 Air को पेश किया है. नए एंट्री-लेवल Ola S1 Electric Scooter में 2kWh का बैटरी पैक मिलता है. देश में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 99,999 रुपये है. इसमें एक ही चार्ज पर 91 किमी की रेंज के साथ समान 8.5 kW मोटर है. नए Ola S1 Electric Scooter की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा होगी. बैटरी छोटी होने के कारण होम चार्जर से बैटरी चार्ज करने में 4 घंटे का समय लगेगा. ओला एस 1 एयर की 84,999 रुपये कीमत है. वहीं, ओला एस1 प्रो की कीमत 1,27,999 रुपये है. (Ola S1 Electric Scooter)
जान लीजिए रेंज
इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 एयर (OLA S1 Air) की रेंज तीनों वेरिएंट में अलग-अलग है. बैटरी क्षमता के हिसाब से 2kw वेरिएंट वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर, 3kw बैटरी क्षमता वाला स्कूटर 125 किलोमीटर और 4kw बैटरी क्षमता वाला वेरिएंट 165 किलोमीटर तक का सफर तय करता है. ओला एस1 एयर में मोटर का पावर 4.5 kw है. पेश किए गए इन स्कूटर को आप महज 999 रुपये में रिजर्व करा सकते हैं. (Ola S1 Electric Scooter)
डिजाइन और स्पेस
ओला एस1 एयर स्कूटर में सीट के नीचे काफी स्पेस है. आप दो हेलमेट आराम से रख सकते हैं. इसमें 34 लीटर बूट स्पेस है. फ्लैटबोर्ड डिजाइन वाले इस स्कूटर में आपको डुअल टोन बॉडी का भी ऑप्शन मिलता है.2kw बैटरी क्षमता वाले स्कूटर का वजन 99 किलोग्राम, 3kw बैटरी क्षमता वाले का 103 किलोग्राम और 4kw बैटरी क्षमता वाले का वजन 107 किलोग्राम है. इसके अलावा स्कूटर में रीयर ट्विन सस्पेंसन, फ्रंट टेलीस्कोप फोर्क और वर्ल्ड क्लास टेक्नोलॉजी और फीचर्स मौजूद हैं. स्कूटर (OLA S1 Air) में 10W पावर स्पीकर लगा है. (Ola S1 Electric Scooter)
कलर ऑप्शन्स
लेटेस्ट एस1 वेरिएंट 11 कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा – Gerua,, मैट ब्लैक, कोरल ग्लैम, मिलेनियल पिंक, पोर्सलीन व्हाइट, मिडनाइट ब्लू, जेट ब्लैक, मार्शमेलो, एन्थ्रेसाइट ग्रे, लिक्विड सिल्वर और नियो मिंट. S1 प्रो और S1 3kWh की तुलना में स्कूटर S1 पोर्टफोलियो में सबसे लाइट वेट यानी 115 किलोग्राम है. (Ola S1 Electric Scooter)
जबरदस्त डिजिटल एक्सपीरियंस भी कराता है
इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर (OLA S1 Air) में 7 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले, 2.2 गीगाहर्ट्ज 8 कोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम,ब्लुटूथ, LTE-WiFi कनेक्टिविटी और जीपीएस मौजूद है जो आपकी राइडिंग और डिजिटल एक्सपीरियंस को बेहद खास बना सकता है. स्कूटर को Ola Electric app के जरिये स्मार्टफोन से कस्टमाइज किया जा सकता है. कंपनी (OLA electric) ने स्कूटर को पांच रगों में खरीदने का ऑप्शन दिया है. (Ola S1 Electric Scooter)