Astro Tips: अबकी बार कोई खाने को कहें तो एक बार जरुर सोच लें ये बात, एक थाली में खाना खाने के हैं ये नुकसान,....
Astro Tips: This time someone asks you to eat, then think about this once, these are the disadvantages of eating food in a plate,....




Astro Tips :
नया भारत डेस्क : आपने कई बार कहते सुना होगा कि एक थाली में खाना खाने से प्यार बढ़ता है. एक थाली में पति पत्नी को साथ खाना जरूर खाना चाहिए. शादी के वक्त भी दूल्हा दुल्हन की एक ही प्लेट लगा दी जाती है. माना जाता है कि ऐसा करने पर प्यार परवान चढ़ता है. लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसा नहीं करना चाहिए. (Astro Tips)
अगर आप किसी के साथ बैठकर उसकी ही थाली में खाना खाते हैं तो व्यक्ति का पाप पुण्य दोनों ही आपको लग लगता है. क्या आपने कभी बड़े-बड़े संत महात्माओं को एक थाली में खाते देखा है. अगर वो अपनी थाली से कोई चीज देना चाहते हैं तो उसे निकाल कर अलग कर देते हैं. (Astro Tips)
एक थाली में खाना इसलिए नहीं खाना चाहिए क्योंकि ऐसा करने पर अगर किसी का समय अच्छा नहीं चल रहा है या फिर उसे कोई संक्रामिक बीमारी है तो दूसरा भी प्रभावित हो सकता है अगर आपको अपना जूठा किसी को देना भी हो तो व्रत के बाद खुद खाना खाने के बाद दे सकते हैं. (Astro Tips)