Morning Heart Attack Symptoms : सुबह दिखने लगे ये लक्षण, तो हो जाइये सावधान! हार्ट अटैक के हो सकते हैं शिकार, जाने बचाव के तरीके...

Morning Heart Attack Symptoms: If these symptoms start appearing in the morning, then be careful! You can become a victim of heart attack, know the ways of prevention... Morning Heart Attack Symptoms : सुबह दिखने लगे ये लक्षण, तो हो जाइये सावधान! हार्ट अटैक के हो सकते हैं शिकार, जाने बचाव के तरीके...

Morning Heart Attack Symptoms : सुबह दिखने लगे ये लक्षण, तो हो जाइये सावधान! हार्ट अटैक के हो सकते हैं शिकार, जाने बचाव के तरीके...
Morning Heart Attack Symptoms : सुबह दिखने लगे ये लक्षण, तो हो जाइये सावधान! हार्ट अटैक के हो सकते हैं शिकार, जाने बचाव के तरीके...

Morning Heart Attack Symptoms :

 

नया भारत डेस्क : हार्ट फेल होने का जो डर कभी ओल्ड एज में सताता था वो आज यंगस्टर्स को परेशान कर रहा है। इंडियन हार्ट एसोसिएशन के मुताबिक, हार्ट अटैक की गिरफ्त में आ चुके हर 4 में से 1 पुरुष 40 साल से कम उम्र के हैं तो वहीं 20 से 30 साल के युवाओं की मौत के मामले भी हर साल बढ़ रहे हैं। (Morning Heart Attack Symptoms)

वहीं  सर्दियों के मौसम में हार्ट से जुड़ी बीमारियों के मरीजों की तादाद कई गुना बढ़ जाती है। ऐसे में अपना बचाव करने के लिए आप अपनी लाइफस्टाइल और खानपान को बेहतर करने के साथ इन कुछ लक्षणों पर भी ध्यान दें। दरअसल, सुबह के समय आपका शरीर कुछ ऐसे तरह के संकेत देते हैं जिन्हें पहचान कर आप दिल से जुड़ी बीमारियों से अपना बचाव कर सकते हैं। (Morning Heart Attack Symptoms)

  • सुबह के समय ज़्यादा पसीना आना: अगर सुबह उठने के बाद आपको बहुत ज़्यादा पसीना आ रहा है तो इस संकेत को नज़रअंदाज़ न करें। जब हार्ट ठीक से ब्लड को पंप नहीं कर पाता तो उसे इस काम के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। जिस वजह से पसीना ज़्यादा आता है। (Morning Heart Attack Symptoms)
  • छाती में दर्द: सुबह उठने के बाद अगर आपको छाती में दर्द होने लगे और भारीपन महसूस हो तो इसे हल्के में ने लें। यह दिल की बीमारी का एक बहुत ही सामान्य लक्षण है और ज्यादतर केसेज में देखने को मिलता है।
  • सुबह के समय सांस फूलना: सुबह उठने के बाद अगर आपको सांस लेने में कठिनाई हो रही है या मॉर्निंग वॉक में चलते समय के समय आपकी सांस फूलने लगती हैं तो इस समस्या को अनदेखा न करें। साथ ही ये समस्या अगर ऐसा लंबा समय से हो रही है और आपकी सेहत में किसी और तरह की कोई दिक्कत नहीं है तो आपको तुरंत अपने डॉक्टर को दिखाना चाहिए। (Morning Heart Attack Symptoms)
  • खांसी आना: अगर आपको सुबह के समय सुखी खांसी आ रही है और आपका छाती भारी लग रहा है. ऐसा कई दिन से हो रहा है तो यह आपकी सेहत के लिए अच्छा संकेत नहीं है 
  • चक्कर आना और घबराहट: अगर सुबह उठने के बाद आपको चक्कर आ रहा है और घबराहट हो रही है और ऐसा कई दिनों से हो रहा है तो एक बारे डॉकटर को ज़रूर कंसलट करें। दरअसल, ब्लड पंप करने की क्षमता कम होने के कारण ब्लड प्रेशर कम हो जाता है। जिस वजह से बैठे-बैठे चक्कर आने लगता है। (Morning Heart Attack Symptoms)
  • बाएं हाथ में दर्द: सुबह उठने के बाद अगर आपके बाएं हाथ में दर्द की समस्या होने लगती है। यह दर्द जबड़े तक जाती है और ऐसा कई महीनों से हो रहा है तो आप अपनी सेहत को लेकर सावधान हो जाएं। 
  • एंजायटी महसूस होना: अगर सुबह उठने के बाद आपको एंजायटी महसूस हो रहा है या फिर बहुत ज़्यादा तनाव लग रहा है तो यह भी दिल से जुड़ी बीमारियां का एक बहुत बड़ा कारण हैं।
  • आँखों में दर्द होना: आपका दिल कितना बीमार है या स्वस्थ इसका संकेत आपको आँखों से में छुपा है। सुबह उठने के बाद अगर आपकी आंखों में बहुत तेज दर्द हो रहा है तो यह आपके लिए चेतावनी है जिसे आपको कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। हालांकि, दिल की बीमारियों से जुड़े कुछ लक्षण ऐसे होते हैं, जो दूसरी बीमारियों में भी देखने को मिलते हैं। इसलिए आप तुरंत अपने डॉक्टर से मिलें। (Morning Heart Attack Symptoms)