Homemade Beard Oil : हीरो जैसी चाहते हैं घनी दाढ़ी, तो इस नेचुरल बियर्ड ऑयल को कर सकते है इस्तेमाल, देखे इसे बनाने का सही तरीका...
Homemade Beard Oil: If you want a thick beard like a hero, then you can use this natural beard oil, see the right way to make it ... Homemade Beard Oil : हीरो जैसी चाहते हैं घनी दाढ़ी, तो इस नेचुरल बियर्ड ऑयल को कर सकते है इस्तेमाल, देखे इसे बनाने का सही तरीका...




Homemade Beard Oil :
अधिकांश पुरुष स्टाइलिश या कूल दिखने के लिए दाढ़ी रखते हैं। उसमें भी आजकल फिल्मी हीरो तरह-तरह के बियर्ड लुक में दिखने लगे हैं तो युवाओं में भी उनकी तरह दिखने का क्रेज है। लेकिन अगर आप केवल फैशन के लिहाज से ही दाढ़ी रख रहे हैं तो एक बात आपके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं हो सकती।
ये बियर्ड लुक न केवल आपको स्टाइलिश लुक देता है बल्कि कई खतरनाक बीमारियों से भी दूर रखता है। विशेषज्ञों ने भी इस बात को माना है कि जो पुरुष दाढ़ी रखते हैं, वे कई बीमारियों से बच सकते हैं और यदि आप दाढ़ी को साफ नहीं करेंगे, तो बाल टूटने लगेंगे और घनी दाढ़ी नहीं पा सकेंगे। मार्केट में कई तरह के बियर्ड ऑयल मौजूद हैं, लेकिन आप घर पर भी इस तेल को बना सकते हैं।
घर पर बनाए ऑयल केमिकल फ्री होगा। इससे आपके चेहरे को कोई नुकसान भी पहुंचेगा। यदि आप दाढ़ी और मूंछ के बालों की समस्या से परेशान हैं, तो नारियल और आंवले के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। कोकोनट और आंवले के तेल में कई पोषक तत्व होते हैं, जो दाढ़ी और मूंछों के बालों का झड़ना रोक सकते हैं। साथ ही बियर्ड को घना बनाने में मददगार है। (Homemade Beard Oil)
कैसे बनाएं नारियल और आंवला का तेल -
1. आंवला और नारियल का ऑयल बनाने के लिए एक कटोरी में 6 से 8 आंवलों को कद्दूकस करें।
2. आंवले के गूदे को छन्नी से छानकर रस निकालें।
3. आंवले के रेस को 4 से 6 चम्मच नारियल के तेल में मिलाएं।
4. आंवले और नारियल तेल के मिश्रण को हल्क आंच पर 10 मिनट गर्म करें।
5. अब आपका बियर्ड ऑयल इस्तेमाल के लिए तैयार है। (Homemade Beard Oil)
कैसे करें तेल का इस्तेमाल -
दाढ़ी को घना बनाने के लिए आप आंवले और नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। तेल का इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में 1 से 2 चम्मच घर पर बनाएं बियर्ड ऑयल को हल्का गुनगुना करें।
अब इस तेल से दाढ़ी की मसाज करें। नारियल और आंवले के तेल का इस्तेमाल सप्ताह में 2 से 3 बार करें। अगर बाल ज्यादा झड़ रहे हैं या ग्रोथ नहीं है, तब प्रतिदिन इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रखें कि शेविंग के तुरंत बाद बियर्ड ऑयल का इस्तेमाल न करें। (Homemade Beard Oil)
यहां जानिए क्या है दाढ़ी रखने के फायदे -
दाढ़ी रखने से बैक्टिरियल इंफेक्शन्स से बचे रहते हैं, वरना ये इंफेक्शन ज्यादा गंभीर भी हो सकता है।
उन पुरुषों के लिए दाढ़ी रखना अच्छा होता है जो कि अस्थमा और एलर्जी से पीड़ित हैं। दाढ़ी होने से चेहरे के बाल फिल्टर का काम करते हैं। यह स्किन पर एलर्जेन को जमने से रोकते हैं, जिसे आपको एलर्जी नहीं होती है।
सूरज से निकले वाली किरणे सीधे आपके चेहरे पर पड़ती है, लेकिन जब आप दाढ़ी रखते हैं तो ऐसे में सूरज से निकलने वाली किरण आपके चेहरे पर सीधी नहीं पड़ती बल्कि पहले दाढ़ी पर पड़ती है। इससे आपके चेहरे को कोई नुकसान नहीं होता है।
दाढ़ी रखने से पिंपल की समस्या कम हो जाती है। साथ ही चेहरे में दाने या दाग धब्बे भी कम होते हैं।
दाढ़ी होने से सीधे सूर्य की किरणों का सामना नहीं करना पड़ता है जिससे उनकी स्किन लूज नहीं होती और वे दाढ़ी न रखने वालों की तुलना में ज्यादा युवा नजर आते हैं।
दाढ़ी रखने से त्वचा में नमी बनी रहती है और तेज हवा और वातावारण हमारी त्वचा से नमी नहीं खींच पाता है जिससे स्किन सॉफ्ट बनी रहती है। (Homemade Beard Oil)