Skin Care Tips : चेहरे की डल और टैंनिग जैसी समस्याओं के लिए टमाटर आइस क्यूब का करें उपयोग, जाने बनाने और लगाने का तरीका...
Skin Care Tips: Use tomato ice cubes for facial problems like dullness and tanning, know how to make and apply it... Skin Care Tips : चेहरे की डल और टैंनिग जैसी समस्याओं के लिए टमाटर आइस क्यूब का करें उपयोग, जाने बनाने और लगाने का तरीका...




Skin Care Tips :
नया भारत डेस्क : रोजाना बाहर जाने वाली महिलाओं को कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स का भी सामना करना पड़ता है जैसे- डल और टैंनिग आदि. इस समस्या से बचने के लिए वह कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करती हैं, लेकिन फिर भी कोई खास फर्क नहीं पड़ता है. ऐसे में आज हम आपके लिए गोरी रंगत के लिए टमाटर आइस क्यूब बनाने की विधि लेकर आए हैं. टमाटर में ब्लीचिंग एजेंट मौजूद होते हैं जिससे आपके चेहरे की गंदगी हट जाती है और आपको गोरी त्वचा पाने में मदद मिलती है, तो चलिए जानते हैं टमाटर आइस क्यूब्स बनाने की विधि. (Skin Care Tips)
टमाटर आइस क्यूब्स बनाने की सामग्री
टमाटर -2
शहद -1 चम्मच
आवश्यकता अनुसार पानी
टमाटर आइस क्यूब्स बनाने की विधि
- टमाटर आइस क्यूब बनाने के लिए आप सबसे पहले 2 पके हुए टमाटर को धोकर काट लें. इसके बाद आप इनको मिक्सी में डालें और पीसकर स्मूद पेस्ट बना लें.
- फिर आप इस पेस्ट को एक बाउल में निकालकर इसमें 1 चम्मच शहद डालें. इसके बाद आप इसको अच्छी तरह से मिला लें.
- अगर आपकी त्वचा पर पिंपल या स्कार्स हैं तो आप इसमें पुदीना के पत्ते भी डाल सकते हैं. फिर आप इस मिक्चर को एक आइस क्यूब ट्रे में डाल दें.
- इसके बाद आप इसको कम से कम 2-3 घंटे तक फ्रिज में स्टोर कर लें. अब आपका स्किन वाइटनिंग के लिए टमाटर आइस क्यू्ब्स बनकर तैयार हो चुका है.
टमाटर आइस क्यूब्स लगाने का तरीका
इसको लगाने से पहले अपने फेस को साफ पानी से धो लें. इसके बाद आप एक क्यूब्स को अपने फेस पर लगाएं मसाज करते हुए लगाएं. फिर आप इसको लगभग 10 मिनट तक लगाकर रखें. इसके बाद आप साधारण पानी से फेस वॉश कर लें. अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस क्यूब को हफ्ते में 1-2 बार इस्तेमाल करें. (Skin Care Tips)