Itel S23+ : भारतीय मार्केट जल्द दस्तक देगी Itel S23+, धांसू फीचर्स और तगड़ी बैटरी के साथ कीमत बेहद कम...

Itel S23+: Itel S23+ will hit the Indian market soon, with great features and strong battery, the price is very low... Itel S23+ : भारतीय मार्केट जल्द दस्तक देगी Itel S23+, धांसू फीचर्स और तगड़ी बैटरी के साथ कीमत बेहद कम...

Itel S23+ : भारतीय मार्केट जल्द दस्तक देगी Itel S23+, धांसू फीचर्स और तगड़ी बैटरी के साथ कीमत बेहद कम...
Itel S23+ : भारतीय मार्केट जल्द दस्तक देगी Itel S23+, धांसू फीचर्स और तगड़ी बैटरी के साथ कीमत बेहद कम...

Itel S23+ :

 

नया भारत डेस्क : itel ने अपने स्मार्टफोन itel 23 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 8,799 रुपये से शुरू होती है. फिलहाल कंपनी भारत में इसके प्लस मॉडल को लॉन्च कर सकती है. बता दें कि, कंपनी ने हाल ही में इस डिवाइस को अफ्रीकी बाजार में लॉन्च किया था. फिलहाल एक टिपस्टर ने एक्स पोस्ट के माध्यम से बताया कि, itel S23+ 15,000 रुपये से कम कीमत में आएगा. इतना ही नहीं यह पहला ऐसा फोन होगा, जिसे 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं. (Itel S23+)

itel S23+के संभावित स्पेसिफिकेशंस

Motorola Edge 40 Neo की संभावित स्पेक्स आपको बता दें, लॉन्च से पहले इस फोन के कई लीक्स सामने आ चुके हैं. जिसके अनुसार Motorola Edge 40 Neo में 6.55 इंच P-OLED स्क्रीन कर्व्ड एजेज के साथ दी जा सकती है. जिसे FHD+ रिजॉल्यूशन और 144 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया जा सकता है. कंपनी अपने इस डिवाइस को MediaTek Dimensity 1050 Octa कोर प्रोसेसर से लैस कर सकती है. साथ ही 12 GB तक रैम और 256 GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी जा सकती है. (Itel S23+)

Itel S23+ कीमत

Itel ने जानकारी देते हुए बताया है कि, यह स्मार्टफोन जल्द ही देश में लॉन्च किया जाएगा. इसका प्राइस 15,000 रुपये से कम होगा. इसमें 6.78 इंच फुल HD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा. हालांकि, कंपनी ने इसके लॉन्च की तिथि की जानकारी नहीं दी है. इसे Lake Cyan और Elemental Blue कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है. इसका इंटरनेशनल वेरिएंट एंड्रॉयड 13 बेस्ड Itel OS 13 पर चलता है. इसकी स्क्रीन के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन है. इसके अलावा इसमें फोटोग्राफी के लिए डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है. जो 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आएगा. (Itel S23+)

साथ ही 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी इसमें दिया जा सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए यूजर्स को इस अपकमिंग फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है. अपने इस डिवाइस को पावर देने के लिए कंपनी इसमें 68 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 mAh की बैटरी शामिल कर सकती है. इस फोन को Sea Blue कलर ऑप्शन के साथ तीन अन्य कलर में उपलब्ध कराया जा सकता है. (Itel S23+)