Weight Gain Causes : फूड्स ही नहीं आपका इन चीजों से भी बढ़ता है मोटापा, जानिए वजन बढ़ने के पीछे के अन्य कारण...
Weight Gain Causes: Not only foods, these things also increase your obesity, know other reasons behind weight gain... Weight Gain Causes : फूड्स ही नहीं आपका इन चीजों से भी बढ़ता है मोटापा, जानिए वजन बढ़ने के पीछे के अन्य कारण...




Weight Gain Causes :
नया भारत डेस्क : आप सब अक्सर ये सुनते होंगे कि ज्यादा खाने से वजन बढ़ता है या आप जब भी किसी ज्यादा वजन वाले इंसान से मिलते होंगे तो आपको ऐसा लगता होगा कि इन्हें इतनी भूख क्यों और कैसे लगती है। कुछ लोग ऐसे हैं जो कुछ दिन डाइट कंट्रोल करें तो इससे उनका वजन थोड़ा कम जरूर हो जाता है लेकिन फिर कुछ दिनों बाद वजन फिर से वहीं का वहीं पहुंच जाता है। (Weight Gain Causes)
वजन बढ़ने की समस्या से आज हर दूसरा व्यक्ति परेशान है। जिसमें सबसे बड़ा रोल गलत और अनहेल्दी खानपान का है लेकिन सिर्फ खानपान को ही पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराना सही नहीं, कुछ और भी वजहें हैं जो करती हैं मोटापा बढ़ाने का काम। तो आज हम इन्हीं वजहों के बारे में जानेंगे। जिससे आप समय रहते इस ओर ध्यान देकर कुछ हद तक मोटापे की समस्या को कर सकते हैं कंट्रोल। (Weight Gain Causes)
1. आरामतलब जिंदगी
ऑफिस में लंबे समय तक बैठकर काम करने, टीवी देखने, दिनभर मोबाइल चलाने की आदत भी मोटापे बढ़ाने का काम करती है। तो अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो तुरंत इस आदत को बदलें। काम के दौरान बीच-बीच में ब्रेक लें। हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करते रहें। जितना हो सके सीढ़ियों का इस्तेमाल करें लिफ्ट के बजाय। (Weight Gain Causes)
2. हॉर्मोन लेवल में गड़बड़ी
महिलाओं में एस्ट्रोजन नामक हॉर्मोन होता है और पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन। इन दोनों ही हॉर्मोन्स की गड़बड़ी की वजह से वजन बढ़ने लगता है। तो नियमित तौर से हेल्थ चेकअप कराते रहे और डॉक्ट की बताई गई दवाओं का सेवन करें। साथ ही एक्सरसाइज जरूर करें। (Weight Gain Causes)
3. स्ट्रेस लेवल हाई होना
ऊपर दो कारणों के अलावा बहुत ज्यादा तनाव लेने से भी मोटापा बढ़ता है। हर वक्त स्ट्रेस में रहने से हमारे शरीर में कोर्टीसोल नाम का एक हार्मोन रिलीज होता है जो शरीर को बढ़ावा देता है। यह हार्मोन शरीर के ग्रोथ को भी प्रभावित करता है। (Weight Gain Causes)
4. पीसीओडी की प्रॉब्लम
पीसीओडी एक लाइफस्टाइल डिसऑर्डर है, जिससे आजकल कई सारी महिलाएं प्रभावित हैं। इस प्रॉब्लम में महिलाओं का वजन तेजी से बढ़ने लगता है। पीरियड्स नियमित नहीं रहते और ब्लोटिंग जैसा फील होता रहता है। तो अगर आपको भी ये समस्या है, तो वजन कंट्रोल में रखने के लिए सबसे पहले एक्सरसाइज को अपने रूटीन में शामिल करें। दूसरा हेल्दी डाइट लेना शुरू करें। (Weight Gain Causes)