Religious news : पितृ पक्ष में इस दिशा पर घर में जलाये दिए और पाए लक्ष्मी

Religious news : दीपक जलाने के कई फायदे हैं इसलिए हर खास मौके पर दीपक जरूर जलाया जाता है. वहीं हिंदू धर्म और सनातन धर्म में तो बिना दीपक जलाए पूजा पूरी ही नहीं होती है. शा

Religious news : पितृ पक्ष में इस दिशा पर घर में जलाये दिए और पाए लक्ष्मी
Religious news : पितृ पक्ष में इस दिशा पर घर में जलाये दिए और पाए लक्ष्मी

Religious news : दीपक जलाने के कई फायदे हैं इसलिए हर खास मौके पर दीपक जरूर जलाया जाता है. वहीं हिंदू धर्म और सनातन धर्म में तो बिना दीपक जलाए पूजा पूरी ही नहीं होती है. शास्‍त्रों में हर देवी-देवता के लिए अलग-अलग प्रकार के दीपक जलाने के बारे में बताया गया है. जैसे मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिए घी का दीपक जलाना चाहिए, वहीं हनुमान जी को चमेली के तेल और शनि देव को सरसों के तेल का दीपक प्रिय है. दरअसल दीपक जलाना सकारात्‍मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. साथ ही दीपक जलाने से देवी-देवता प्रसन्‍न होते हैं, घर के वास्‍तु दोष दूर होते हैं, देवी-देवताओं की कृपा प्राप्‍त होती है. आने वाले 28 सितंबर 2023 से पितृ पक्ष शुरू होने वाले हैं. 15 दिन के पितृ पक्ष पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए सर्वश्रेष्‍ठ होते हैं। 

वैसे तो कई घरों में सुबह की पूजा और शाम को संध्‍यावंदन के समय दीपक जरूर जलाया जाता है. लेकिन इसके अलावा भी घर में रोजाना कुछ दीपक जलाकर खास जगहों पर रखे जाएं तो घर धन-धान्‍य, खुशहाली से भरे रहते हैं. देवी-देवताओं की कृपा से घर के लोग सुखी, समृद्ध, सफल और सेहतमंद रहते हैं. वहीं पितृ पक्ष के दौरान यदि घर में दीपक जलाकर एक खास दिशा में रखा जाए तो पितृ बेहद प्रसन्‍न होते हैं. पितरों के आशीर्वाद से सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।