Washing Machine : आपके घर भी है वॉशिंग मशीन और हो गई है गन्दी, तो साफ करने के लिए अपनायें ये ट्रिक्स, बिलकुल नये जैसा हो जायेगा, यहाँ देखें पूरा प्रोसेस...

Washing Machine: You also have a washing machine at home and it has become dirty, so follow these tricks to clean it, it will be like new, see here the complete process... Washing Machine : आपके घर भी है वॉशिंग मशीन और हो गई है गन्दी, तो साफ करने के लिए अपनायें ये ट्रिक्स, बिलकुल नये जैसा हो जायेगा, यहाँ देखें पूरा प्रोसेस...

Washing Machine : आपके घर भी है वॉशिंग मशीन और हो गई है गन्दी, तो साफ करने के लिए अपनायें ये ट्रिक्स, बिलकुल नये जैसा हो जायेगा, यहाँ देखें पूरा प्रोसेस...
Washing Machine : आपके घर भी है वॉशिंग मशीन और हो गई है गन्दी, तो साफ करने के लिए अपनायें ये ट्रिक्स, बिलकुल नये जैसा हो जायेगा, यहाँ देखें पूरा प्रोसेस...

Washing Machine Tips & Tricks :

 

नया भारत डेस्क : घर में अगर वॉशिंग मशीन हो, तो हर दूसरे दिन कपड़े धुल जाते हैं। वॉशिंग मशीन के चलते हमारा काफी समय बच जाता है। हालांकि, बार-बार इस्तेमाल के चलते मशीन में भी असर पड़ता है। कुछ ही समय में आपकी शिकायत होती है कि अब वॉशिंग मशीन में कपड़े ठीक से नहीं धुलते हैं। आपको भी लगता होगा कि आपकी वॉशिंग मशीन खराब हो गई है और कुछ ही समय में इसे बदलने का विचार आपके मन में भी आने लगता है। दरअसल वॉशिंग मशीन को साफ करते रहना बहुत जरूरी होता है। ऐसा ना करने की वजह से मशीन कपड़े ठीक से कपड़े नहीं धो पाती है और साथ ही जल्द ही खराब भी हो जाती है। (Washing Machine Tips & Tricks)

दरअसल कपड़ों को धोते वक्त उनमें से कुछ गंदगी निकलती है जो मशीन में आ जाती है। यही कारण है कि कपड़े धोने के बाद पूरी मशीन को साफ पानी से धोने की सलाह दी जाती है। आइए जानते हैं पानी के साथ-साथ वॉशिंग मशीन को साफ करने के लिए कन चीजों को इस्तेमाल करना चाहिए। दरअसल, हमारी वॉशिंग मशीन में कपड़े साफ़ करते करते गंदगी जमा हो जाती और उसे भी बार-बार सफाई की आवश्यकता होती है और अगर आप वॉशिंग मशीन को सही ढंग से और समय पर साफ करेंगे तो कपड़े भी ठीक तरह से धुलेंगे और मशीन भी खराब नहीं होगी। (Washing Machine Tips & Tricks)

दरअसल मशीन साफ करना एक ऐसा काम है, जिसे लोग तब तक सीरियसली नहीं लेते, जब तक उसमें से बदबू न आने लगे और कूड़ा इकट्ठा करने के बाद, वो आवाज न करने लगे। ऐसे में क्या करें ? आज हम आपको ऐसे कुछ ट्रिक्स बताने वाले हैं, जो आपके काम आएंगे और आपकी वॉशिंग मशीन भी लंबे समय तक चलेगी। तो आइए विस्तार जानते हैं इस बारे में : (Washing Machine Tips & Tricks)

वॉशिंग मशीन के गंदे टब को कैसे करें साफ?

1. कपड़े धोने के बाद करें ये काम :

कपड़े धोने के बाद वाशिंग मशीन के टब में मिट्टी रह जाती है। इसे साफ करने के लिए किसी कपड़े की मदद से पूरे टब की सफाई करें। ऐसा करने से सारे मिट्टी कपड़े पर आ जाएगी और आपका टब बिल्कुल साफ हो जाएगा। वहीं कई मशीन के टब के अंदर एक नेट भी लगा होता है जिसमें सारी गंदगी फंसती है। इस नेट को भी लगातार साफ करते रहना चाहिए। (Washing Machine Tips & Tricks)

2. बेकिंग सोडा की मदद से भी टब की सफाई :

बेकिंग सोडा की मदद से भी टब की सफाई की जा सकती है। इसके लिए आपको मशीन में आधी से 1 बाल्टी पानी डालना है। ऐसे करने के बाद 1 चम्मच बेकिंग सोडा भी पानी में डाल दें। अब मशीन को चालू करें और कुछ देर के लिए चलाएं। इससे पानी में सारी गंदगी आ जाएगी जिसे आप पाइप के माध्य से बाहर कर सकते हैं। (Washing Machine Tips & Tricks)

3. गर्म पानी की मदद से भी टब की सफाई:

बेकिंग सोडा वाले पानी के साथ-साथ गर्म पानी की मदद से भी टब की सफाई की जा सकती है। यह मशीन को साफ करने का सबसे आसान तरीका है।

4. बोरेक्स पाउडर की भी लें मदद :

बोरेक्स पाउडर को पानी में मिलाकर तैयार किया गया घोल भी टब के अंदर फंसी सारी गंदगी को साफ कर सकता है। आपको बस 1 कप पानी में 1 चम्मच बोरेक्स पाउडर डालकर घोल तैयार करना है। अब इस घोल में कपड़ा गिला करें और उससे पूरे टब की सफाई करें। (Washing Machine Tips & Tricks)

5. अंदर के साथ-साथ बाहर से भी करें सफाई :

वाशिंग मशीन को ना सिर्फ अंदर बल्कि बाहर से भी साफ करना जरूरी होता है। आपके मन में सवाल आ सकता है कि इसे साफ करने की क्या जरूरत है। तो बता दें कि वाशिंग मशीन पर धूल-मिट्टी और कपड़ों को पानी गिर जाता है जिसे साफ ना करने पर वो गंदगी बढ़ती चली जाती है। (Washing Machine Tips & Tricks)

6. सफाई के बाद सूखे कपड़े से साफ करना ना भूलें :

सूखे कपड़े से वाशिंग मशीन को साफ जरूर करें। अगर आप चाहते हैं कि आपकी वाशिंग मशीन लंबे समय तक सही तरीके से चले तो इसके लिए उसकी अच्छे से देखभाल करना जरूरी है।

मशीन साफ करने के लिए ब्लीच या विनेगर में कौन है बेहतर?

अब कुछ लोग मशीन को ब्लीच से साफ करते हैं। वहीं कई लोग मशीन को बेकिंग सोडा और विनेगर डालकर साफ करते हैं, लेकिन दोनों में से क्या ज्यादा बेहतर है? आपको बता दें कि दोनों अपने आप में एक प्रभावी क्लीनर का काम करते हैं। विनेगर प्रकृति में एसिडिक होता है, इसलिए किसी भी तरह की गंदगी को निकालने और जर्म्स मारने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आपकी मशीन से बदबू भी आने लगी है, तो आप बेकिंग सोडा और विनेगर की मदद से उसे साफ कर सकते हैं। (Washing Machine Tips & Tricks)

हालांकि, ब्लीच एक पावर क्लीनर का काम करती है और अगर लंबे समय से आपकी मशीन से बैक्टीरिया होने कारण गंदी बदबू आने लगी है, तो आप ब्लीच का इस्तेमाल करें। इसके लिए मशीन में गर्म पानी डालें और उसमें क्वार्टर कप ब्लीच डालकर मशीन को नॉर्मल साइकिल में एक बार चला लें। मगर इसे इस्तेमाल करने से पहले एक बार अपनी मशीन मेनयुअल को भी देख लें। (Washing Machine Tips & Tricks)

घर पर बनाएं वॉशिंग मशीन साफ करने वाला क्लीनर :

आपके पास फ्रंट लोड मशीन हो या टॉप लोड मशीन हो, आप उसे साफ करने के लिए घर पर ही क्लीनर बना सकती हैं। इसके लिए आपको बेकिंग सोडा और विनेगर की आवश्यकता भी होगी। साथ ही कोई एंटीसेप्टिक लिक्विड और थोड़ा-सा डिटर्जेंट पाउडर भी रख लें। (Washing Machine Tips & Tricks)

वॉशिंग मशीन साफ करने वाला क्लीनर बनाने का तरीका :

  • सबसे पहले एक कटोरे में 3 बड़े चम्मच डिटर्जेंट लें।
  • इसमें अब 2 बड़े चम्मच मीठा सोडा यानी बेकिंग सोडा डालें।
  • अब इस कटोरे में आप 2 बड़ा चम्मच विनेगर डालने के बाद इसमें 1 चम्मच एंटीसेप्टिक लिक्विड डालें।
  • आपका मशीन साफ करने वाला क्लीनर तैयार है। इसे आप स्टोर करके भी रख सकते हैं।
  • कैसे करें वॉशिंग मशीन  साफ करने वाले क्लीनर का इस्तेमाल-
  • कपड़े धोने के बाद वॉशिंग मशीन को खाली कर लें। आपकी मशीन के नीचे सामने की ओर एक छोटा-सा फिल्टर होगा, जिसे आसानी से डिटैच किया जा सकता है।
  • उसे निकालकर पहले एक टूथब्रश की मदद से उस फिल्टर में जमा कचरा निकाल लें। फिर फिल्टर को वापिस सेट कर लें।
  • अब जहां आप डिटर्जेंट डालते हैं, वहां तैयार क्लीनर को डालकर मशीन को चला लें।
  • यह पूरी मशीन को साफ कर देगा और फिर इसे ड्रेन कर लें। आपकी मशीन साफ हो जाएगी।

वॉशिंग मशीन साफ करने का तरीका :

  • मशीन की साफ सफाई करने के लिए सबसे पहले मशीन शुरू करें और उसमें गरम पानी भर दें।
  • अब वाॅशर चलाएं और व्हाइट विनेगर मेजर करें और वॉशर में डाल दें।
  • आपको करीब 1 कप विनेगर डालना है।
  • डीप क्लीनिंग के लिए पानी में एक कप बेकिंग सोडा भी मिलाया जा सकता है।
  • अब मशीन बंद करें और वाशिंग मशीनको 5 मिनट तक चला कर छोड़ दें।

वॉशिंग मशीन को अंदर से कैसे साफ करें?

  • वॉशिंग मशीन को अंदर से साफ करने के लिए एक और तरीका है और इसके लिए आप विनेगर, बेकिंग सोडा, ब्रश और माइक्रोफाइबर क्लॉथ का इस्तेमाल करें।
  • इसके बाद सबसे पहले अपने ड्रेन पाइप को निकाल लें और इसे वॉश बेसिन के नीचे रखकर इससे पानी को ड्रेन होने दें। अगर पाइप में आपको गंदगी नजर आए तो पानी के प्रेशर से उसे निकालने की कोशिश करें।
  • अगर मशीन पुरानी है, तो आपने देखा होगा कि मशीन में लगे फिल्टर में गंदगी या डिटर्जेंट जम जाता है। उसके अंदर लगा मैश बैग भी काला लगने लगता है। उसे साफ करने के लिए बेकिंग सोडा और विनेगर का मिक्स स्प्रे करें।
  • इसके बाद टूथब्रश की मदद से उसे हल्के हाथों से साफ कर लें। माइक्रोफाइबर क्लॉथ से मशीन को अंदर से पोंछ लें और फिर पानी डालकर एक बार चला दें।
  • सारी गंदगी को ड्रेन पाइप लगाकर निकाल लें। इसके बाद उसे सूखने दें। इसके बाद मशीन में गंदी बदबू भी नहीं आएगी।

इस तरह से आप भी अपनी मशीन का ध्यान रखें और उसे समय-समय पर साफ करें। इस तरह से आपकी मशीन कपड़े भी सही ढंग से धोएगी और उसमें से बदबू भी नहीं आएगी। साथ ही, मशीन लंबे समय तक चलेगी। (Washing Machine Tips & Tricks)

कुछ समय मशीन बंद रखें :

सफाई करने के बाद आप वॉशिंग मशीन को करीब एक घंटे तक बंद रखें, ताकि विनेगर और सोडा आपके वॉशिंगमशीन से बदबू, जर्म्‍स बैक्टीरिया और फफूंदी को खत्म कर सकें। इससे मशीन के अंदर जमा गंदगी साफ हो जाएगी। (Washing Machine Tips & Tricks)