Skin Care Tips : क्या आप भी चेहरे पर दही का ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं? जानें नुकसान, और लगाने का सही तरीका...

Skin Care Tips: Do you also use curd more on your face? Know the disadvantages, and the right way to apply... Skin Care Tips : क्या आप भी चेहरे पर दही का ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं? जानें नुकसान, और लगाने का सही तरीका...

Skin Care Tips : क्या आप भी चेहरे पर दही का ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं? जानें नुकसान, और लगाने का सही तरीका...
Skin Care Tips : क्या आप भी चेहरे पर दही का ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं? जानें नुकसान, और लगाने का सही तरीका...

Skin care tips :

 

गर्मी के मौसम में त्वचा की देखभाल के लिए कई लोग फेस पर दही का इस्तेमाल करते हैं. दही को अमूमन पोषक तत्वों का खाजाना माना जाता है. वहीं दही की तासीर ठंडी होने की वजह से गर्मियों में स्किन केयर के लिए दही कई लोगों की पहली पसंद भी होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फेस पर दही लगाने के कई नुकसान भी हो सकते हैं.

जी हां, सेहत और त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद साबित होने वाली दही कई मायनों में चेहरे के लिए नुकसानदायक भी हो सकती है. ऐसे में फेस पर दही लगाने से पहले कुछ बातों का खास ख्याल रखना ज़रूरी हो जाता है. आज हम आपको बताते हैं चेहरे पर दही लगाने से जुड़े कुछ टिप्स, जिन्हें ध्यान में रखकर आप दही के साइड इफेक्ट से बच सकते हैं. (Skin care tips)

ऑयली त्वचा पर ना लगाएं दही

अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो चेहरे पर डायरेक्ट दही लगाने से बचें. ऑयली त्वचा पर दही लगाने से फेस पर एक्ट्रा ऑयल नज़र आने लगता है. ऐसे में चेहरे पर सीधे दही लगाने के बजाए दही को ओट्स में मिक्स करने के बाद ही फेस पर अप्लाई करें. (Skin care tips)

कील-मुहांसों की समस्या

गर्मियों में दही का इस्तेमाल करने से त्वचा ऑयली हो जाती है. जिसकी वजह से चेहरे पर पिंपल्स और एक्ने होने की आशंका बढ़ जाती है. ऐसे में चेहरे पर ज़्यादा दही लगाने से बचें और हफ्ते में 1-2 बार ही दही लगाएं. (Skin care tips)

एलर्जी होने का खतरा

गर्मी में चेहरे पर दही लगाने से आपको एलर्जी होने का डर रहता है. जिसके कारण आपके फेस पर रैशेज, खुजली और रेडनेस भी हो सकती है, इसलिए चेहरे पर दही अप्लाई करने से पहले ब्यूटी एक्सपर्ट की सलाह लेना ना भूलें. (Skin care tips)

सेंसिटिव त्वचा पर करें टेस्ट

सेंसिटिव स्किन पर दही के एलर्जिक रिएक्शन होने का खतरा अधिक रहता है. अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है, तो हाथ या पैर पर पैच टेस्ट करने के बाद ही दही को चेहरे पर लगाना बेहतर रहेगा. (Skin care tips)

फीकी पड़ सकती है रंगत

चेहरे पर बहुत ज़्यादा दही लगाने से त्वचा डार्क होने लगती है. दही में मौजूद ऑयल चेहरे की रंगत फीका बना देता है, जिससे चेहरा डल और डार्क नज़र आने लगता है. ऐसे में चेहरे का निखार बरकरार रखने के लिए हफ्ते में 1-2 बार से ज्यादा दही न लगाएं. (Skin care tips)