Leg pain : अधिक चलने से पैरों में होता है दर्द, ये घरेलू तरीके दर्द से दिलाएंगे छुटकारा, जाने किस तरह पाएं आराम ?

Leg pain: Walking more causes pain in the feet, these home remedies will get rid of pain, know how to get relief? Leg pain : अधिक चलने से पैरों में होता है दर्द, ये घरेलू तरीके दर्द से दिलाएंगे छुटकारा, जाने किस तरह पाएं आराम ?

Leg pain : अधिक चलने से पैरों में होता है दर्द, ये घरेलू तरीके दर्द से दिलाएंगे छुटकारा, जाने किस तरह पाएं आराम ?
Leg pain : अधिक चलने से पैरों में होता है दर्द, ये घरेलू तरीके दर्द से दिलाएंगे छुटकारा, जाने किस तरह पाएं आराम ?

Home remedy : 

 

भागदौड़ भरी जिंदगी में हर व्यक्ति अपने स्तर पर मेहनत कर रहा है. कोई शारीरिक तो कोई मानसिक. शारीरिक मेहनत करने वालों को कभी-कभी ज्यादा मेहनत करने से या अधिक पैदल चल लेने से पैरों में दर्द की समस्या हो जाती है और अक्सर आपने महिलाओं से सुना होगा कि रात में सोते समय उनकी नींद खुल जाती है पैर में तेज दर्द होने के कारण.

जिसके चलते वह पूरी रात सो नहीं पाती हैं. ऐसे में उनका पूरा दिन थकावट और चिड़चिड़ेपन में गुजरता है. जिसके चलते उन्हें डार्क सर्कल आंखों के नीचे और दाने दाने भी चेहरे पर निकल आते हैं. ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत होती है. ताकि किसी गंभीर बीमारी का शिकार ना हों. यहां पर हम आपको कुछ घरेलू उपाय (Home remedy) बता रहे हैं जो दर्द दूर करने में अच्छे साबित होते हैं, आप भी जान लीजिए इनके बारे में. (Leg pain)

पैर दर्द से ऐसे पाएं छुटकारा:

सरसों को तेल

अगर आपको पैर में दर्द हो रहा है तो सरसों के तेल की मालिश करें अपने पैरों में. इससे निजात तुरंत मिल जाएगा. यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला नुस्खा है. (Leg pain)

मेथी

मेथी भी दर्द से राहत देने में कारगर है. बस आपको एक चम्मचम मेथी रात भर भिगोकर रख देना है. फिर इसे सुबह में खा सकते हैं. ऐसा करने से आपको पैर के दर्द में राहत मिलेगी. (Leg pain)

योगा

इसके अलावा योगा करने से भी आपको पैरों के दर्द में बहुत आराम मिलेगा. योग करने से शरीर में रक्त संचार अच्छा होता है और शरीर में लचक आती है. इस दर्द को कम करने के लिए आप नियमित उंड एंगल, डॉल्फिन, ईगल या एक्सटेंडेड साइड एंगल जैसे योग कर सकती हैं. (Leg pain)

सेब का सिरका

एप्पल साइडर विनेगर पैरों के दर्द को कम करने में सहायक होता है. इस तेल में एनाल्जेसिक प्रॉपर्टीज़ पाई जाती है, जो सूजन और दर्द को कम करता है. बस आपको दो चम्मच सिरके में शहद मिलाकर खाली पेट पी लेना है. ऐसा करने से दर्द में तुरंत राहत मिलेगा. (Leg pain)