Home Remedies To Heal Wounds : छिले और कटे घाव को तुरंत ठीक करे ये 4 घरेलू नुस्‍खा, जानिए कैसे...

Home Remedies To Heal Wounds: These 4 home remedies to heal the cut and cut wounds immediately, know how ... Home Remedies To Heal Wounds : छिले और कटे घाव को तुरंत ठीक करे ये 4 घरेलू नुस्‍खा, जानिए कैसे...

Home Remedies To Heal Wounds : छिले और कटे घाव को तुरंत ठीक करे ये 4 घरेलू नुस्‍खा, जानिए कैसे...
Home Remedies To Heal Wounds : छिले और कटे घाव को तुरंत ठीक करे ये 4 घरेलू नुस्‍खा, जानिए कैसे...

Home Remedies To Heal Wounds :

 

अक्सर घर में काम करते वक्त, किचन में खाना बनाते वक्त या फिर बच्चों के खेलते वक्त चोट लग जाती है. हाथ पैर में कहीं कट या छिल जाता है. ऐसे में हम जरा सी चोट को लेकर घबरा जाते हैं. कई बार डॉक्टर के पास भागते हैं. हालांकि जो महिलाएं किचन में काम करती हैं वो कई बार ऐसी चोट को नजरंदाज भी कर देती है. लेकिन ऐसा करने से आपको इनफेक्शन हो सकता है. हालांकि छोटे मोटे घाव पर पट्टी बांधना या उसके लिए डॉक्टर के पास जाना संभव नहीं है.

इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे आसान घरेलू नुस्खे बताएंगे जिससे आपकी चोट जल्दी सही हो जाएगी और आपको किसी तरह का इनफेक्शन भी नहीं होगा. ये सभी चीजें लगभग हर घर और आपकी किचन में उपलब्ध होती हैं. कटने-छिलने या कहीं घाव होने पर आप आसानी से इन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं. (Home Remedies)

हल्दी का पेस्ट

हल्दी में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण के कारण ये घाव को ठीक करने में मदद करता है। खून बहने की स्थिति में भी हल्दी को इस्तेमाल किया जा सकता है। ये घाव को जल्दी भरने में मदद करता है। ध्यान रखें घाव पर रुई की सहायता से ही कुछ लगाएं। क्योंकि हाथों से लगाने के कारण इंफेक्शन बढ़ सकता है। (Home Remedies)

नीम का पेस्ट

नीम में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होने के कारण ये घाव को जल्दी ठीक करने में मदद करता है। नीम में फैटी एसिड होने के कारण ये कोलेजन का निर्माण तेजी से करता है, जिससे डैमेज टिशूज तेजी से रिकवर होते हैं। घाव पर नीम का इस्तेमाल करने के लिए पहले नीम की पत्तियों को तोड़ अच्छी तरह धो लें। फिर इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में हल्दी पाउडर मिलाकर साफ रुई की सहायता से घाव के आसपास लगाने की कोशिश करें। नीम बैक्टीरिया से लड़कर घाव को ठीक करने में मदद करता है। (Home Remedies)

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल का उपयोग अमूमन हर घर में होता है। इस जेल में भी एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं। घाव पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने के लिए पौधे से एलोवोरा की ताजी पत्ती को तोड़कर इसका जेल निकालें और फिर घाव पर लगाएं। अगर एलोवेरा का पौधा आसपास नहीं है, तो मार्केट में मिलने वाले एलोवेरा जेल को भी लगाया जा सकता है। एलोवेरा जेल घाव को ठीक करने के साथ सूजन को भी कम करने में मददगार है। (Home Remedies)

नारियल तेल

नारियल तेल पोषक तत्वों से भरपूर होता है। ये स्किन के साथ बालों और शरीर के लिए भी बहुत फायदेमंद माना जाता है। नारियल तेल में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण होते हैं इसलिए ये चोट लगने या छिलने-कटने पर आपके बड़े काम आ सकता है। घाव पर नारियल तेल का इस्तेमाल करने के लिए साफ रुई की सहायता से घाव के आसपास नारियल तेल लगाएं। (Home Remedies)