CG में शिक्षकों का होगा सम्मान : इस दिन राजभवन में सम्मानित किये जायेंगे 52 शिक्षक, सीएम भूपेश बघेल करेंगे समारोह की अध्यक्षता.....
इस साल शिक्षक दिवस के मौके पर राजभवन में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इस समारोह में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे।




रायपुर। हमारे देश में गुरु- शिष्य के रिश्ते को पवित्र और सम्माननीय माना जाता है। प्रतिवर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म-दिवस के अवसर पर शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए भारतभर में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है।
इस साल शिक्षक दिवस के मौके पर राजभवन में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इस समारोह में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। साथ ही अति विशिष्ट अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे और विशिष्ट अतिथि संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव मौजूद रहेंगे।
मिली जानकरी के अनुसार इस समारोह में 52 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित 48 शिक्षिकों को 21-21 हजार रूपये की राशि और प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा। वही 4 ऐसे शिक्षक है जिन्हे प्रदेश के महान साहित्यकारों के नाम पर स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा और उहने 50-50 हजार रूपए और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
-रायपुर की प्रधान पाठिका ममता अहार को ’’डॉ पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी स्मृति पुरस्कार’’
-कोण्डागांव की प्रधान अध्यापिका मधु तिवारी को ’’डॉ मुकुटधर पाण्डेय स्मृति पुरस्कार’’
-रायगढ़ की व्याख्याता रश्मि वर्मा को ’’डॉ बलदेव प्रसाद मिश्र स्मृति पुरस्कार’’
-खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई की शिक्षक एलबी इन्दिरा चन्द्रवंशी को ’’श्री गजानन्द माधव मुक्तिबोध स्मृति पुरस्कार’’