Natural hair dye : इन घरेलू चीजों से बालों को बनाएं नेचुरली ब्लैक, यहां देखें इस्तेमाल करने का सही तरीका, नहीं होगा किसी तरह का नुकसान....

Natural hair dye: Make hair naturally black with these household items, see here the right way to use, there will be no harm.... Natural hair dye : इन घरेलू चीजों से बालों को बनाएं नेचुरली ब्लैक, यहां देखें इस्तेमाल करने का सही तरीका, नहीं होगा किसी तरह का नुकसान....

Natural hair dye : इन घरेलू चीजों से बालों को बनाएं नेचुरली ब्लैक, यहां देखें इस्तेमाल करने का सही तरीका, नहीं होगा किसी तरह का नुकसान....
Natural hair dye : इन घरेलू चीजों से बालों को बनाएं नेचुरली ब्लैक, यहां देखें इस्तेमाल करने का सही तरीका, नहीं होगा किसी तरह का नुकसान....

Natural hair dye :

 

नया भारत डेस्क : ज़माना बदल गया है, ये कहावत आपने कई बार सुनी होगी। आजकल हर मायने में ये कहावत सही होती नज़र आ रही है है। चलिये शुरू करते हैं अपने बालों से। बालों को काला करने के लिए बाजार में तमाम तरह के हेयर डाई मौजूद हैं, लेकिन उनको लगाने के बाद बालों का सफेद होना कम नहीं होता है बस उन हेयर डाई से सफेद बाल कुछ दिन के लिए छिप जाते हैं. जबकि अगर घर पर बने डाई को लगाती हैं तो इससे बालों को मजबूती मिलती है, लंबाई बढ़ती है, बालों में कालापन आता है और उनका सफेद होना भी रुकता है क्योंकि इसमें नेचुरल प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाता है. इस आर्टिकल में हम आपको किचन में मौजूद चीजों से नेचुरल हेयर डाई तैयार करने का तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप आसानी से बालों के बिगड़ हालात को सुधार लेंगी. (Natural hair dye)

नेचुरल हेयर डाई कैसे करें तैयार

सामग्री

इसको बनाने के लिए आपको अनार के छिलके 5 से 6, एक छोटा पाउच ब्रू कॉफी, एक चम्मच कत्था पाउडर, एक चम्मच आंवला पाउडर, मेहंदी पाउडर 5 बड़े चम्मच और एक गिलास पानी चाहिए. (Natural hair dye)

बनाने की विधि

इसको बनाने के लिए आपको लोहे की कड़ाही चाहिए. फिर इसे आपको गैस पर चढ़ाना है और उसमें एक गिलास पानी डालकर गरम करना है. इसके बाद अनार के छिलके, कत्था पाउडर, आंवला पाउडर, ब्रू कॉफी डालकर कम आंच पर अच्छे से पका लेना है 15 मिनट तक. इसके बाद गैस बंद कर दीजिए और इस मिश्रण को पूरी रात ढ़ककर रख दीजिए. अब सुबह आप मिश्रण को छन्नी के सहारे छान लीजिए एक बाउल में और लोहे वाली कड़ाही में हीना पाउडर 5 चम्मच डालकर ऊपर से मिश्रण को मिला देना है. फिर इसको भी 6 घंटे के लिए कड़ाही में रहने देना है इसके बाद आपको अपने बालों में अप्लाई करना है. (Natural hair dye)