Rice Price Today: महंगाई को टक्कर देने के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम, दाल-आटे के बाद अब सस्ते में मिलेंगे चावल, जानिए कहां से खरीद सकते हैं आप...
Rice Price Today: The government took a big step to fight inflation, after pulses and flour, rice will now be available at cheap prices, know from where you can buy it... Rice Price Today: महंगाई को टक्कर देने के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम, दाल-आटे के बाद अब सस्ते में मिलेंगे चावल, जानिए कहां से खरीद सकते हैं आप...




Rice Price Today :
नया भारत डेस्क : इस बार महंगाई काफी बढ़ गई है। ऐसे में आम जनता के लिए राशन का सामान खरीदना भी काफी मुश्किल हो गया है। सरकार ने लोगों को मंहगाई से राहत देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। जिसके बाद अब लोगों को दाल और आटे के बाद चावल भी सस्ते में मिलेगा।
आम आदमी की थाली को महंगाई की परछाई से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ी घोषणा की है। महंगाई को टक्कर देने के लिए सरकार ने सस्ते दाल और आटे के बाद अब भारत ब्रांड (Bharat Brand) के तहते सस्ते चावल बेचने का फैसला किया है।
भारत आटा (Bharat Atta),भारत दाल (Bharat Dal) के बाद अब केंद्र सरकार भारत चावल (Bharat Rice) बेचेगी। लोगों को मात्र 25 रुपये में एक किलो चावल मिल सकेगा। (Rice Price Today)
25 रुपये प्रति किलो चावल-
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक नाफेड, एनसीसीएफ और केंद्रीय भंडार के जरिए भारत सरकार सस्ते चावल बेचेगी। 'भारत चावल' को लोग 25 रुपये प्रति किलो खरीद सकेंगे। गौरतलब है कि बीते कुछ समय से चावल की कीमत लगतार बढ़ रही है।
इस साल चावल की कीमतों में 14.1 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है। नॉर्मल नॉन ब्रांडेड चावल की कीमत औसत रूप से 43.3 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। ऐसे में चावल के दामों में आई तेजी को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने भारत ब्रांड के तहत सस्ता चावल बेचने का फैसला किया। (Rice Price Today)
पहले से बिक रहा भारत आटा-दाल -
महंगाई को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने पहले भारत ब्रांड के तहत सस्ता आटा, दाल, सस्ते प्याज-टमाटर बेचे हैं। 6 नवंबर 2023 को केंद्र सरकार भारत आटा लॉन्च किया था, जिसमें लोगों को 27.50 रुपए प्रति किलो के दर से सस्ता आटा मिल पाता है।
जहां देश में आटे की औसत कीमत 35 रुपए किलो है। वहीं आपको 27.50 रुपये आटा मिल रहा है। इसी तरह से सरकार 60 रुपये प्रति किलो के भाव से भारत दाल बेच रही है। इससे पहले जब प्याज और टमाटर की कीमत सातवें आसमान पर पहुंच गई थी, सरकार ने लोगों को बाजार से कम कीमत पर प्याज-टमाटर मुहैया कराया। (Rice Price Today)