Kitchen Tips: गंदे गैस बर्नर हो जाएंगे मिनटों में साफ, बस अपनाने होंगे ये आसान किचन टिप्स...
Kitchen Tips: Dirty gas burners will be cleaned in minutes, just have to adopt these easy kitchen tips... Kitchen Tips: गंदे गैस बर्नर हो जाएंगे मिनटों में साफ, बस अपनाने होंगे ये आसान किचन टिप्स...




How To Clean Gas Burners Easily :
नया भारत डेस्क : अपनी रसोई घर को साफ सुथरा रखने का प्रयास हम सभी करते हैं लेकिन कुछ ना कुछ गंदगी जमा रह जाती है. किचन की साफ सफाई करते समय एक चीज जो घर की महिलाएं ज्यादातर समय नजरअंदाज कर जाती हैं वो है गैस के बर्नर। रोज-रोज गैस बर्नर किसी भी महिला के लिए साफ करना आसान काम नहीं है। लेकिन यह भी सच है कि अगर नियमित तौर पर गैस बर्नर की साफ सफाई न की जाए तो ये काले पड़ने के साथ इनके छेद भी गंदगी जमा होने से बंद होने लगते हैं। जिसकी वजह से गैस वेस्ट होती है और खाना बनने में भी अधिक समय लगता है। (Kitchen Tips)
अगर आपको भी गैस बर्नर साफ करना उलझन का काम लगता है तो ये नींबू और नमक वाली किचन टिप आपकी परेशानी दूर करने में मदद कर सकती है। आइए जानते हैं कैसे इस किचन हैक की मदद से आप घंटों का काम मिनटों में कर सकती हैं। (Kitchen Tips)
नमक और नींबू का छिलका गैस बर्नर साफ करने के लिए ऐसे करें इस्तेमाल-
गैस बर्नर साफ करने के लिए सबसे पहले रात को सोने से पहले गैस बर्नर को नींबू का रस मिले गर्म पानी में डिप करके रख दें। दूसरे दिन सुबह उसी नींबू के छिलके में नमक लगा कर उसे साफ करें। आपका गैस बर्नर नया जैसे चमकने लगेगा। (Kitchen Tips)