How to Lose Weight: न वर्कआउट न वॉक, बिना जिम जाए इस तरह सोने से घटाएं वजन, आज ही शुरू कर दें ये काम...

How to Lose Weight: No workout, no walk, without going to the gym, lose weight by sleeping like this, start this work today... How to Lose Weight: न वर्कआउट न वॉक, बिना जिम जाए इस तरह सोने से घटाएं वजन, आज ही शुरू कर दें ये काम...

How to Lose Weight: न वर्कआउट न वॉक, बिना जिम जाए इस तरह सोने से घटाएं वजन, आज ही शुरू कर दें ये काम...
How to Lose Weight: न वर्कआउट न वॉक, बिना जिम जाए इस तरह सोने से घटाएं वजन, आज ही शुरू कर दें ये काम...

How to Lose Weight :

 

नया भारत डेस्क :  एक्सरसाइज वेट लॉस प्लान का एक अभिन्न अंग है ऐसा हम मानते हैं. वजन बढ़ना इन दिनों काफी कॉमन प्रॉब्लम है. जिससे निपटने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके आजमाते हैं। हेल्दी डाइट से लेकर एक्सरसाइज और कई सारे लोग तो खाना ही छोड़ देते हैं. लेकिन वजन घटाने में मनचाही कामयाबी नहीं मिल पाती है. अगर वजन इतना सब करने की वजह से भी नहीं घट रहा तो अपने रूटीन पर ध्यान दें. अगर आप सोने के सही तरीके को फॉलो नहीं करते हैं तो वजन बढ़ना तय हैं. इसलिए जरूरी है कि आप अच्छी नींद से जुड़ी बातों को जानें। कई सारी रिसर्च में ये बात पता चल चुकी हैं कि नींद की कमी मोटापा बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होती है.वहीं नींद की कमी से भूख पर भी असर होता है और इंसान जल्दी मोटा हो जाता है. तो चलिए जानें क्या है नींद और सोने का मोटापे से कनेक्शन. (How to Lose Weight)

वजन बढ़ने के पीछे सबसे बड़ी वजह बॉडी का मेटाबॉलिज्म बिगड़ना है, क्योंकि इससे बॉडी फैट बढ़ता जाता है. कई रिसर्च में यह बात सामने आ चुकी है कि कम नींद भी वजन बढ़ने का कारण है और इसके कई कनेक्शन हैं.

मोटापा कम करने के लिए नींद बहुत जरूरी है और पूरी नींद लेने से मेटाबॉलिज्म ठीक रहता है, जिससे मोटापा कंट्रोल होता है.कई स्टडी में कहा गया है कि ज्यादा नींद लेने से बॉडी बीएमआई कम होता है. बता दें कि स्वस्थ रहने के लिए रोजाना कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद जरूरी है. (How to Lose Weight)

कम सोने का असर भूख पर भी पड़ता है, क्योंकि अगर कोई कम सोता है तो भूख लगने वाला हार्मोन बढ़ता है. इससे इंसान ज्यादा खाने लगता है और फिर इस वजह से वजन बढ़ने लगता है.

वजन बढ़ने के पीछे खराब लाइफस्टाइल भी बड़ी वजह है और इसलिए स्वस्थ रहने के लिए बॉडी क्लॉक को फॉलो करना बेहद जरूरी है. क्योंकि, बॉडी की भी एक घड़ी होती है, जो सूरज के हिसाब से चलती है और ऐसा नहीं करने पर बॉडी साइकिल खराब होती है. (How to Lose Weight)

बॉडी क्लॉक को फॉलो करने के लिए सबसे जरूरी है कि सबसे पहले आप सोने और उठने का टाइम फिक्स करें. इससे मोटापे से तो छुटकारा तो मिलेगा और साथ ही कई अन्य बीमारियों से भी दूर रहेंगे.

बॉडी में विटामिन डी की कमी से भी मेटाबॉलिज्म खराब होता है. बता दें कि सूरज की रोशनी विटामिन डी का सबसे बड़ा स्रोत है तो अगर आप भी बॉडी में विटामिन डी बैलेंस करना चाहते हैं तो आज ही सनलाइट लेना शुरू कर दें. (How to Lose Weight)