Fashion Tips : साड़ी में स्लिम दिखने की चाहत है तो आपके बहुत काम आएंगे ये टिप्स...
Fashion Tips: If you want to look slim in saree then these tips will be very useful for you... Fashion Tips : साड़ी में स्लिम दिखने की चाहत है तो आपके बहुत काम आएंगे ये टिप्स...




Fashion Tips :
नया भारत डेस्क : अक्सर महिलाओं में प्रेगनेंसी के बाद पेट के आस पास मोटापा जैसे जम सा जाता है जिसके कारण वह कोई भी कपड़े को पहनते हुई बहुत बार सोचती है. लेकिन यदि आप साड़ी पहनने जा रही हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखकर आप अपने बेली फैट को छुपा सकती हैं. बस थोड़ी सी सूझबूझ से आप अट्रैक्टिव नजर आएंगी. आजकल तो वैसे भी साड़ी को तरह-तरह के स्टाइल में पहनना जाना फैशन में है. आज इस आर्टिकल में हम आपको साड़ी ड्रेप करने के कुछ तरीकों के बारे में बताएंगे, आपके बेली फैट को छुपाने में मदद करेगा. (Fashion Tips)
कलर का रखें ख्याल
किसी भी कपड़े को पहनने से पहले हमेशा ध्यान रखना कि कलर सबसे ज्यादा मायने रखता है. क्योंकि कई कलर ऐसे होते है जो आपको स्लिम लुक देते है. कलर की बात की जाए तो डार्क कलर हमेशा आपको स्लिम लुक देगे और लाइट कलर आपको मोटा दिखाएंगे. ऐसे में आप साड़ी खरीदते समय ध्यान दें कि आप डार्क कलर ही चुने तो बेहतर होगा. डार्क में ब्लैक, ब्राउन, ब्लू, डार्क ग्रीन आदि ऐसे कलर है जो आपको हमेशा स्लिम लुक देंगे. (Fashion Tips)
पल्लू थोड़ा लम्बा और खोलकर लें
यदि आप साड़ी में स्लिम लुक चाहती हैं तो जरूरी है कि पल्लू थोड़ा लम्बा लें, क्योंकि ये आपके बैली फैट को छुपाता है. साथ ही पल्लू खोलकर लेने से ये आपके पेट को छुपाएगा और एक स्मार्ट लुक देगा. साथ ही अगर आपको पीछे और साइड से भी फैट को छुपाना है तो भी आप पल्लू को घुमाकर ब्लाउज से पिनअप कर लें, ये आपको एक स्टाइल भी देगा और आपका बैली फैट नजर भी नहीं आएगा. (Fashion Tips)
ब्लाउज का रंग डार्क और लम्बा बनवाएं
आपने देखा होगा कि आजकल साड़ी में कॉन्ट्रास्ट चल रहा है जिसमें ब्लाउज डार्क कलर का होता है और साड़ी हल्के रंग की. इस तरह का कलर कॉन्ट्रास्ट आपकी बॉडी को शेप में दिखाता है. साथ ही फैट कम महसूस होता है. लम्बा ब्लाउज भी आपके बैली फैट को हाईड करता है. इसलिए अपनी बॉडी को शेप देने के लिए जरूरी है कि आप ब्लाउज को थोड़ा लम्बा बनवाएं. आजकल आपने देखा होगा कि ब्लाउज में अटैच शर्ग ब्लाउज काफी इन है जो ऊपर से पेट तक आपको कवर करता है जिससे आपको एक स्लिम लुक मिलेगा. इसके अलावा आप चाहे तो पेमप्लम स्टाइल ब्लाउज को भी स्टाइल कर सकती हैं. (Fashion Tips)
जॉर्जेट और शिफॉन साड़ी
यदि आप खुद को साड़ी में स्लिम दिखाना चाहती है तो जरूरी है कि आप फूले हुए कपड़े पहनने से बचें. साथ ही जॉर्जेट और शिफॉन की प्योर फैब्रिक में साड़ी पहनें, क्योंकि ये साड़ी आपको एकदम स्लिम लुक देगी और आपका फैट कहीं से भी ज्यादा निकला हुआ नजर नहीं आएगा. आजकल इनमें बहुत सी वैरायिटी आ रही है. अपने आपको ध्यान में रखते हुए इन्हें आप कैरी करें. क्रेप की साड़ी भी आपको स्लिम लुक देती है उसे भी आप अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती है. (Fashion Tips)