How To Get Rid Of Black Heads: सनटैन हटाने से लेकर ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए, लगाएं मुल्तानी मिट्टी से बने फेस पैक...जानिए इसे बनाने का सही तरीका...
How To Get Rid Of Black Heads: From removing suntan to getting rid of blackheads, apply multani mitti face pack...know the right way to make it... How To Get Rid Of Black Heads: सनटैन हटाने से लेकर ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए, लगाएं मुल्तानी मिट्टी से बने फेस पैक...जानिए इसे बनाने का सही तरीका...




Multani mitti for Black Heads:
नया भारत डेस्क: खूबसूरत दिखना हर लड़की का सपना होता है लेकिन बढ़ते प्रदूषण व धूल मिट्टी के कारण त्वचा पर कई तरह की समस्याएं नजर आने लगती हैं। इन्हीं समस्याओं मे से एक है भद्दे ब्लैकहेड्स जो चेहरे की खूबसूरती बिगाड़ देते हैं। ब्लैकहेड्स ज्यादातर नाक के दोनों तरफ और ठोडी के नीचे होते हैं। (Multani mitti for Black Heads)
लड़कियां इसके लिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स व ट्रीटमेंट का सहारा लेती हैं लेकिन उन्हें इसके नुकसान भी झेलने पड़ते हैं। आज हम आपके लिए मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लेकर आए हैं। इस फेस पैक को स्किन केयर में शामिल करने से आपके फेस पर निखार और चमक आती है, तो चलिए जानते हैं मुल्तानी मिट्टी फेस पैक (Multani mitti) बनाने की विधि-
मुल्तानी मिट्टी फेस पैक बनाने की सामग्री-
1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
1 चम्मच चन्दन
1 चम्मच शहद
1/4 चम्मच हल्दी
2 चम्मच दूध (Multani mitti for Black Heads)
मुल्तानी मिट्टी फेस पैक कैसे बनाएं-
मुल्तानी मिट्टी फेस पैक बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें।
फिर आप इसमें सारी सामग्री डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
फिर आप इसको हल्के हाथों से अपने फेस पर लगा लें।
इसके बाद आप फेस के उन भागों की अच्छी तरह से मसाज करें जहां ब्लैकहेड्स सबसे अधिक हैं।
फिर आप इसकी कम से कम 5 मिनट तक मसाज कर लें।
इसके बाद आप साधारण पानी से फेस को धोकर साफ कर लें।
फिर आप इस फेस पैक को अपने पूरे फेस पर अच्छी तरह से लगा दें।
इसके बाद आप हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करके इसे 10 मिनट तक सूखने दें।
फिर आप फेस को साधारण पानी से धोकर साफ कर लें।
इससे आप फेस के ब्लैकहेड्स और गंदगी अच्छे से साफ हो जाएंगे।
अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस नुस्खे को हफ्ते में 2 से 3 बार उपयोग कर सकते हैं। (Multani mitti for Black Heads)