Home Decor Tips : पुरानी साड़ी से घर को दे बेहद आकर्षक खूबसूरती, इस तरह से करें होम डेकॉर, हर कोई रह जायेगा देखते...
Home Decor Tips: Give very attractive beauty to the house with old saree, do home decor in this way, everyone will be surprised... Home Decor Tips : पुरानी साड़ी से घर को दे बेहद आकर्षक खूबसूरती, इस तरह से करें होम डेकॉर, हर कोई रह जायेगा देखते...




Home Decor Tips :
नया भारत डेस्क : हर बार मार्केट में ट्रेंडी ट्रेंडी साड़ियां आती हैं और उन्हें खरीदने के लिए महिलाएं हजारों रुपए खर्च कर देती हैं। लेकिन कुछ समय बाद ही ये साड़ियां सिर्फ अलमारी की शान बनकर रह जाती हैं। ऐसे में धीरे-धीरे महिलाओं के पास साड़ियों का अम्बार लग जाता है। कई बार महिलाएं सोचती हैं इतनी खूबसूरत साड़ियों का किया जाए तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर इन साड़ियों का क्या करना है? आप इन पुरानी साड़ियों से अपने घर को डेकॉर कर सकती हैं। इन साड़ियों से आपके घर का लुक बदल जाएगा। चलिए हम आपको बताते हैं आप इन साड़ियों का इस्तेमाल अपने घर के लिए कैसे करें? (Home Decor Tips)
ऐसे करें पुरानी साड़ियों का इस्तेमाल:
-
घर के लिए परदे बनवाएं: घर को बजट में सजाने का एक बेहतरीन आईडिया है कि आप पुरानी साड़ियों से परदे बनाएं। पुरानी नेट की साड़ी का इस्तेमाल कर अपने घर के दरवाजों के लिए पर्दें तैयार कर सकती हैं। साड़ी की लम्बाई इतनी होती है कि घर के एक दरवाजे के पर्दें आराम से निकल आएं। (Home Decor Tips)
-
तकिया के लिए कवर: आप अपनी पुरानी साड़ियों का इस्तेमाल तकिया का कवर बनाने के लिए भी कर सकते हैं। अगर आपका सोफा पेस्टल कलर का है तो उस पर मल्टी कलर के तकिया बेहद सुन्दर लगेंगे। ऐसे में अपनी पुरानी साड़ियों का कवर बनवाकर अपने सोफे को नया लुक दे सकते हैं। (Home Decor Tips)
-
प्लांटर कवर: अगर आपने अपने घर को प्लांट्स से सजा रखा है तो उसकी ख़बसूरती को बढ़ाने के लिए आप प्लांटर कवर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपनी पुरानी साड़ियों का इस्तेमाल प्लांटर कवर के रूप में कर सकते हैं। इन दिनों प्लांटर कवर का ट्रेंड भी खूब चल रहा है। (Home Decor Tips)
-
डोरमेट बनाए: जब भी कोई घर में आता है तो उसकी पहली नजर घर केडोरमेट पर पड़ती है। आप पुरानी साड़ियों से अपने घर के लिए खूबसूरत डोरेंट बना सकते हैं। साड़ी में मौजूद मल्टीकलर घर के लुक में चार चाँद लगाता है। (Home Decor Tips)
-
ड्रेस, लहंगा भी बनवा सकती हैं: आपके वार्डरोब में भी अगर ढेर सारी साड़ियां हैं जिनको पहनने से आपका मन भर गया है तो आप इस साड़ी से अनारकली सूट से लेकर लहंगा तक बनवा सकती हैं। (Home Decor Tips)